गुजरात। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी हलचल शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव को लेकर कमर कस ली है और अब नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसीला शुरू हो चुका है। इसी बीच गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक साथ 50 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
gujarat assembly elections 2022
जानकारी के अनुसार, उंझा उमिया माताजी संस्थान स्वागत समिति के अध्यक्ष, उंझा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ भाई पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। वहीं, उंझा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। इनके साथ ही तालुका की पूर्व पंचायत अध्यक्ष शांताबेन पटेल ने कांग्रेस छोड़ी। पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि महेश चौधरी ने कांग्रेस छोड़ दी है।