अहमदाबाद: Gujarat Government: गुजरात सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. नए ऐलान के तहत गुजरात में हर घर को साल भर में 2 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा गुजरात सरकार ने सीएनजी-पीएनजी के वैट में भी कटौती करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने दी है. वघानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नागरिकों और गृहणियों को 1,000 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी. इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला किया है..
Read More : T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह की जगह शमी को टीम में लेना एक सही फैसला, सचिन तेंदुलकर ने कही बड़ी बात
सरकार पर आएगा 1,650 करोड़ रुपये का बोझ
Gujarat Government:सीएनजी (CNG) पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली प्राकृतिक गैस (PNG) पर वैट में कमी और केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) से राज्य सरकार पर 1,650 करोड़ रुपये का बोझ आएगा. राज्य सरकार की तरफ से यह घोषणा उस समय की गई है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने है.
Read More : Government Jobs: खुशखबरी! आने वाली हैं बंपर भर्तियां, मोदी सरकार ने बेरोजगारी कम करने के लिए कसी कमर
वैट 15 से घटकर 5 प्रतिशत हो गया
Gujarat Government: गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने कहा, ‘सरकार ने सीएनजी और पीएनजी (CNG & PNG) पर वैट 10 प्रतिशत घटा दिया है. इससे गृहिणी महिलाओं, ऑटो रिक्शा चालकों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने वालों को मदद मिलेगी.’ आपको बता दें गुजरात में सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले पीएनजी पर वैट 15 प्रतिशत था. इस बदलाव के बाद अब वैट घटकर 5 प्रतिशत हो गया है.
Gujarat Government:
Gujarat Government: उन्होंने कहा कि इससे सीएनजी की कीमतों में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की दरों में पांच रुपये प्रति घन मीटर की कमी आएगी. इससे आने वाले समय में लोगों के बिल में बड़ा फर्क देखा जाएगा.