हनुमान जयंती के दिन इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, बनने जा रहा है खास संयोग

1 min read

Hanuman Jayanti 2023 lucky Zodiac signs: हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती गुरुवार, 06 अप्रैल को मनाई जाएगी. भगवान हनुमान का जन्मदिन हनुमान जयंती के तौर पर मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार, हनुमान जी को श्रीराम का परम भक्त माना जाता है और इससे जुड़ी कई कथाएं भी हैं.

Hanuman Jayanti 2023 lucky Zodiac signs

बजरंगबली के भक्तों में हनुमान जयंती को लेकर खासा उत्साह रहता है. इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करते हुए परिवार के लिए मंगलकामना करनी चाहिए. हनुमान जी हर बुरी शक्त‍ि का नाश कर हर काम में आगे बढ़ने में मदद करने वाले हैं. हनुमान जयंती पर हर बार चैत्र पूर्णिमा भी पड़ती है और इसी दिन शुक्र का राशि परिवर्तन भी होगा. वहीं, गुरु और शुक्र की स्थिति से लक्ष्मीयोग का निर्माण भी होने जा रहा है. जिसकी वजह से ये हनुमान जयंती बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. आइए जानते हैं कि इस खास संयोग के कारण ये हनुमान जयंती किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.

हनुमान जयंती इन राशियों के लिए होगी शुभ

1. मेष

इस हनुमान जयंती पर मेष राशि के जातकों को आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सकती है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. व्यापार और कार्यक्षेत्र के लिए भी यह महीना इस राशि के लिए शुभ साबित होगा. सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा.

 

2. मिथुन

मिथुन राशि वालों के लिए हनुमान जयंती फायदेमंद साबित होने वाली है. हनुमानजी की कृपा से इस माह आपको धन की प्राप्ति होगी. करियर से जुड़े लोगों को भी नौकरी या प्रमोशन के नए अवसर मिल सकते हैं. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा. जो लोग नया बिजनेस शुरू करेंगे, उन्हें लाभ होगा.

 

3. सिंह

सिंह राशि के जातकों को भी इस माह हनुमानजी की कृपा मिलने वाली है. करियर में तरक्की होगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, नैतिक क्षमता में सुधार होगा और पदोन्नति की भी संभावना है. कार्य क्षेत्र में कोई नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दौरान परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं.

 

4. वृश्चिक

हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि के जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शिक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरी में उन्नति नए अवसर प्राप्त होंगे. अन्य क्षेत्रों में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours