IPL 2023 : हरभजन सिंह ने BCCI पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- इस खिलाड़ी के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार, क्यों नहीं दे रहे मौका

1 min read

स्पोर्ट्स डैस्क : Harbhajan supported dhawan आईपीएल 2023 में कई बल्लेबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा। हर कोई आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भी पूरा दम लगाकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की आस भी लगा रहा है, लेकिन इस बीच एक ऐसा भारतीय बल्लेबाज भी है जो आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। उसके प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया और अब सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि उसे बीसीसीआई आखिरकार नजरअंदाज क्यों करता है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी यह सवाल उठाया है।

Read More : “T20 बोलकर टेस्ट मैच दिखा दिया”.. हैदराबाद ने कछुआ छाप बैटिंग कर बनाए 121 रन, तो सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़

शिखर धवन को किया गया दरकिनार- हरभजन सिंह

Harbhajan supported dhawan दरअसल, हरभजन ने शिखर धवन को बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बीसीसीआई पर शिखर धवन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगा दिया है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का विश्लेषण करने के दौरान कहा, ”शिखर धवन लगातार अच्छा परफॉर्म करते आ रहें है, और कुछ महीने पहले तक वो रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन जैसे ही शिखर धवन से काम ले लिया गया तो उन्हें एकदम से साइड में कर दिया गया। यह ऐसा है कि मानों कभी उनकी जरूरत ही नहीं थी।”

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की सियासत में प्रियंका गांधी की एंट्री, 13 अप्रैल को नक्सल इलाके में करेंगी जनसभा

रोहिल और विराट को मिले अधिक मौके- हरभजन सिंह

Harbhajan supported dhawan हरभजन ने आगे कहा, ”धवन एक बहुत बड़े खिलाड़ी है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इतने मौके मिल सकते हैं, तो फिर शिखर धवन को क्यों नहीं? धवन फिटनेस और फॉर्म दोनों के मामले में किसी से कम नहीं है। लेकिन बावजूद इसके उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?”

shikhar dhawan

Harbhajan supported dhawan आईपीएल में शानदार फॉर्म में है शिखर धवन

Harbhajan supported dhawan बता दें कि शिखर धवन ने बुधवार को राजस्थान के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 56 गेंदों में नाबाद 86 रन की कप्तानी पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। धवन को टीम इंडिया से बाहर ही रखा जा रहा है। बीसीसीआई अब ओपनर के रूप में शुबमन गिल को पहल दे रहा है, लेकिन सीनियर खिलाड़ी धवन हैं जो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर रह रहे हैं। हालांकि, धवन ने हाल ही में कहा था कि उनको इसकी चिंता नहीं, उनकी किस्मत में जो होगा वही मिलेगा।

Harbhajan supported dhawan

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours