“टी20 एक मजाक है…” लगातार जीत के बाद बढ़ी हार्दिक पांड्या की गर्मी, दिया विवादित बयान

1 min read

मुंबई: Hardik Pandya Controversial Statement  25 अप्रैल को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गत विजेता गुजरात टाइटंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस को धूल चटाई। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में जीटी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन बनाए। इसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम 152 रन ही बना सकी। गुजरात के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जिसकी वजह से टीम 55 रन से मैच अपने नाम कर पाई। वहीं, मैच जीत जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अजीबोगरीब बयान देते दिखे।

IPL 2023 में ढीली हो रही सभी टीमों के कप्तानों की जेब, इस नियम के चक्कर में देने पड़ रहे लाखों रुपए

Hardik Pandya Controversial Statement  मुंबई को मात देने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबोगरीब बयान

Hardik Pandya Controversial Statement  पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस के सामने जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या काफ़ी खुश नजर आए। टीम के खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के बूते टीम ये मैच अपने नाम कर सकी। इसके बावजूद मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए वह अपनी कप्तानी की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए दिखे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्‍य यही है कि हम परिस्थिति के ह‍िसाब से चलें, कप्‍तानी मेरे दिमाग में चलती है, हम इसमें कामयाब हो रहे हैं। जो भी कॉल लेता हूं वह मेरी और आशीष नेहरा भाई का निर्णय होता है। हमारा दिमाग बराबर चलता है। नूर को लाने का यही निर्णय था कि सूर्यकुमार, ग्रीन और डेविड का बल्‍ला तेज गेंदबाजों पर अच्‍छा चलता है और आप परिणाम देख सकते हैं। अभिनव मनोहर के लिए तो यही कहना चाहूंगा कि यह उसका हार्ड वर्क है। मैं पिछले साल से देख रहा हूं कि सपोर्ट स्‍टाफ कोशिश करता है कि वह दो घंटे तक अभ्‍यास करे।”

IPL 2023 : आईपीएल से इन टीमों को होगा पत्ता कट, क्वालिफिकेशन करने के लिए करना होगा ये काम

टी20 क्रिकेट को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

Hardik Pandya Controversial Statement  हार्दिक पांड्या ने आगे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने इस फॉर्मेट को फनी बताया है। पांड्या ने कहा, “टी20 क्रिकेट का मजाकिया प्रारूप है। इसमें महज एक-दो छक्के ही मुकाबले का रुख बदल देते हैं। जिससे आपका दिमाग घूम जाता है। कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी इंस्टिंक्ट का समर्थन करता हूं। हम खेल को जल्दी खत्म करना चाहते थे क्योंकि हाल के कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे।”

IPL 2023 : मैच के बीच वार्नर को आया गुस्सा, अंपायर के सामने करने लगे ऐसी हरकत, छिन सकती है कप्तान

Hardik Pandya Controversial Statement  गौरतलब यह है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था। 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर वह पीयूष चावला का शिकार बने। उन्हें सूर्यकुमार यादव ने कैच आउट किया। जबकि गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने एक ही विकेट हासिल किया। उन्होंने रोहित शर्मा को गेंदबाज़ी करते हुए खुद ही कैच आउट किया। 2 ओवरों में उन्होंने 10 रन खर्च किए। इस दौरान पांड्या का इकानॉमी रेट 5 का रहा।

SRH vs DC IPL 2023 : जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए डेविड वॉर्नर, तारीफ कही ये बातें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours