“इस घमंडी को कप्तानी से हटाओ”, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज हारने पर भड़के फैंस, हार्दिक पांड्या को जमकर लगाई फटकार

1 min read

Hardik Pandya Trolled : वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.

Hardik Pandya Trolled ब्रैंडन किंग 55 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं पूरन ने  47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. शे होप 22 रन बनाकर नाबाद रहे. लगातार 2 और फिर लगातार 2 हार के बाद मिली इस जीत वेस्टइंडीज का आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही टेस्ट और वनडे सीरीज हारने का गम कुछ होगा. हालांकि भारतीय टीम और फैंस के लिए हार पचाना मुश्किल है और फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ट्रोल कर रहे हैं.

सूर्या को छोड़ फ्लॉप रहे भारतीय बल्लेबाज

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Hardik Pandya Trolled भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी देखने को मिली उससे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि टीम एक निर्णायक मुकाबला खेल रही है. गिल और जायसवाल तो फ्लॉप रहे ही. तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी रन नहीं निकले. अगर सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंदों पर 61 रनो की पारी नहीं खेली होती तो शायद टीम इंडिया 100 रन के आस पास सिमट जाती.

Hardik Pandya Trolled हार्दिक पर फैंस ने निकाली भड़ास

Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya Trolled निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद फैंस का गुस्सा 7 वें आसमान पर है. फैंस कप्तान हार्दिक पांड्या के द्वारा लिए गलत निर्णयों और पहले दो टी 20 मैच में टीम की हार को सीरीज हार का बड़ा कारण मान रहे हैं. इस निर्णायक मुकाबले में भी टॉस जीतकर हार्दिक (Hardik Pandya) ने बल्लेबाजी चुनी थी इसके लिए भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. जिस वेस्टइंडीज को वे टीमें हरा दे रही हैं जिन्हें टेस्ट टीम का दर्जा भी प्राप्त नहीं है उससे टी 20 सीरीज हारना भारतीय फैंस को पच नहीं रहा और टीम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours