कैंसर मरीजों को राहत : प्रदेश सरकार देगी ढाई हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, सीएम ने की घोषणा

1 min read

अम्बाला,हरियाणाः- 2500 pension to cancer patients:कैंसर के मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए अम्बाला छावनी में सोमवार को ‘अटल कैंसर केयर केंद्र’ जनता को समर्पित कर दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी और चौथी स्टेज के कैंसर मरीजों को हरियाणा सरकार ढाई हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देगी। इसके साथ ही थैलेसिमिया और हीमोफीलिया के मरीजों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की गई है। एड्स के रोगियों को पहले से पेंशन दी जा रही है। वहीं, नड्डा ने कहा कि हरियाणा में एम्स खोला जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर का इलाज आयुष्मान के अंतर्गत मुफ्त होगा। इसके तहत 5 लाख तक के इलाज का खर्च वहन होगा। ‘अटल कैंसर केयर केंद्र’ को जल्द ही आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

2500 pension to cancer patients: नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग करने जा रही है। इसके तहत 30 साल तक की आयु के लोगों की स्क्रीनिंग करके कैंसर को पहली स्टेज में ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में 1.5 लाख वेलनेस सेंटर खोल जाएंगे, जिनमें से 1.18 लाख सेंटर बन चुके हैं और इनमें से 1147 हरियाणा में हैं।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद  रतनलाल कटारिया, नायब सिंह सैनी, राज्य मंत्री ओपी यादव, कमलेश ढांडा, खेल मंत्री संदीप सिंह, विधायक असीम गोयल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे।

नव सेना के अधिकारी ने नए भर्ती हुए कर्मचारियों को पिलाया अपना स्पर्म, मामला सामने आने पर मचा हड़कंप, इस देश का है मामला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours