कवर्धा में CMHO मुखर्जी के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी लामबंद, तत्काल हटाने की मांग को लेकर सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

1 min read

कवर्धा: mobilized against Kawardha CMHO:छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी मैदानी कर्मचारियों द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुजॉय मुखर्जी के खिलाफ लामबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

Read More : सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए आदेश जारी

mobilized against Kawardha CMHO:हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुजॉय मुखर्जी के द्वारा कर्मचारियों से दुर्भावना पूर्वक रवैया अपनाया गया है, साथ ही उनका व्यवहार भी कर्मचारियों के प्रति अच्छा नहीं है। उनका यह भी आरोप है कि उनके संघ के अध्यक्ष के द्वारा कर्मचारियों की मांग को लेकर बैठक में बात रखी गई जिससे नाराज होकर सीएमएचओ के द्वारा अनावश्यक रूप से बिना कारण उसे निलंबित कर दिया गया।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More : आज का राशिफल 12 अप्रैल 2022: मिथुन राशि वालों को मिल सकता है प्रमोशन, कर्क राशि वाले न दें उधार

mobilized against Kawardha CMHO:यही वजह रही कि जिले भर के सभी नाराज मैदानी स्वास्थ्य कर्मी कवर्धा के राजीव गांधी पार्क में इकट्ठे होकर सीएमएचओ के खिलाफ लामबंद हो गए। उन्हें तत्काल हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि सीएमएचओ को जब तक नहीं हटाया जाएगा तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours