Heartbreak Insurance Fund: लड़का हो या लड़की, प्यार में धोखा खाना कोई नहीं बात नहीं है. लेकिन धोखा मिलने के बाद किसी को पैसे मिले तो ये वाकई चौंकाने वाली बात है. सोशल मीडिया पर एक युवक की ऐसी ही ब्रेकअप की स्टोरी वायरल हो रही है. जिसमें उसने दावा गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे 25 हजार रुपये मिले हैं. युवक का कहना है कि ग्रर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया, इस वजह से हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (Heartbreak Insurance Fund) की तरफ से उसे ये राशि मिली. युवक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Heartbreak Insurance Fund:
Heartbreak Insurance Fund: दरअसल, प्रतीक आर्यन नाम के युवक ने ट्वीट कर बताया कि उसका एक लड़की पर दिल आ गया था. दोनों के बीच रिलेशन शुरू हुआ. इस बीच ब्रेकअप होने की स्थिति में प्रतीक और युवती के दिमाग में ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ का आइडिया आया. इसके तहत दोनों ने एक संयुक्त बैंक अकाउंट खुलवाया और इसमें हर महीने दोनों 500-500 रुपये जमा करते थे. कंडीशन ये थी कि जो धोखा खाएगा उसे सारा पैसा मिलेगा.
युवक का ट्वीट वायरल
Heartbreak Insurance Fund: प्रतीक ने बताया कि दो साल बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया. इसलिए Heartbreak Insurance Fund में जमा किए 25,000 रुपये उसे मिल गए. प्रतीक ने ब्रेकअप की कहानी को अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया जो वायरल हो गया.
https://twitter.com/Prateek_Aaryan/status/1636009507238346753
Heartbreak Insurance Fund:इस ट्वीट को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा, ‘भाई इस स्कीम के बारे में जानकर खुशी हुई. धोखा देने वाली लड़की एक बार तो जरूर सोचेंगी. वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, लड़कियां क्यों सोचती हैं कि उन्हें रिलेशनशिप में हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का पैसा मिल सकता है. यह नीति केवल वफादार लोगों के लिए है.