रायपुरः- Heavy Rain In Half Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी लगी हुई है। प्रदेश के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हुई है। बस्तर में बारिश ने कहर बरपा दिया है। नदी-नाले उफान पर है। हाईवे डूब गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का संपर्क टूट गया है। लगभग सभी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के 6 जिलों में बारिश अब भी औसत की आधी से ही कुछ ज्यादा है। सरगुजा में तो वर्षा की मात्रा अब भी औसत से 63 प्रतिशत कम है।
Heavy Rain In Half Of Chhattisgarh : बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग में अच्छी बारिश
बस्तर संभाग के बीजापुर में औसत से 126% अधिक बारिश हुई है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर, कांकेर और नारायणपुर में अच्छी बारिश हुई है। रायपुर संभाग के बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई है। दुर्ग जिले के कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई और बेमेतरा बारिश से सूखा खत्म हुआ है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में अभी भी सूखे जैसे स्थिति है। यहां सबसे कम बारिश हुई है। गुरुवार तक यहां 291.7 मिमी बरसात हुई। यह औसत से 63% फीसदी कम है। सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में भी बारिश सामान्य से कम है। सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में नजरी आकलन के निर्देश जारी किए हैं।
इन जिलों में कम वर्षा
सूरजपुर – 45%कम
सरगुजा – 61%कम
कोरिया – 46%कम
कोरबा – 30%कम
जशपुर – 56%कम
बेमेतरा – 21%कम
बलरामपुर – 46%कम
खारुन का जलस्तर बढ़ा
Heavy Rain In Half Of Chhattisgarh: तीन दिनों तक हुई वर्षा के चलते रायपुर के गली-मुहल्लों व मुख्य मार्गों में जहां पानी भर गया, वहीं खारुन का जलस्तर भी बढ़ गया है। खारुन का पानी अब पुल को छूने लगा है। इसके साथ ही खारुन से लगे नाले भी उफान पर हैं।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
महासमुंद 19 सेमी, माना-रायपुर 17 सेमी, राजनांदगांव-आरंग 15 सेमी, बलौदाबाजर 11 सेमी, शिवरीनारायण-सिमगा 13 सेमी, बिलाह-पलारी-लभांडी-गुंडरदेही 11 सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जताई है।