मरना चाहते हैं इस परिवार के 11 लोग, कहीं बुराड़ी जैसा न हो जाए कांड

1 min read

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। परिवार का आरोप है कि जितेंद्र अग्रवाल और विजय काकवानी नाम के दबंगों ने उन्हें परेशान कर रहा है। उनके जमीन को कब्जा करना चाहते हैं, जिससे ​पूरे परिवार को जीन मुश्किल हो गया है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला ग्वालियर जिले के घाटीगांव तहसील के वीराबली गांव का है। पीड़ित परिवार के मुखिया साबिर खान का कहना है कि सर्वे क्र. 1448 यह जमीन उनके नाम पर है। लेकिन दबंग लोग हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करके कॉलोनी निर्माण करना चाहते है। ये लोग इस पर प्लॉट काटकर दूसरे लोगों को बेचने की कोशिश में लगे है। कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह उल्टे जान से मारने की धमकी देते हैं। परिवार के मुताबिक विवादित जमीन के सीमांकन बटांकन के लिए तहसीलदार के यहां दो महीने पहले आवेदन लगाया जा चुका है। फिर भी तहसीलदार कार्यालय द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। परिवार ने राजस्व विभाग पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।

जमीन ही है जीने-खाने का सहारा
इस परिवार का कहना है कि उनके जीवन यापन के लिए सिर्फ यही जमीन है। यदि जमीन चली जाती है तो परिवार के सभी सदस्यों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही इस परिवार ने कॉलोनाइजर जितेंद्र अग्रवाल से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति के नाम लिखे गए उनके आवेदन को कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय में दिया गया है। इस मामले को लेकर एसपी अमित सांघी ने कहा है कि अभी इसकी जांच की जा रही है। जमीन किससे नाम है इसको लेकर राजस्व विभाग अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours