HIV Positive Man Have Sex : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक HIV संक्रमित युवक ने शादीशुदा महिला से पहले दोस्ती की। फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर इसके घर में उसके साथ कई बार संबंध बनाए। लेकिन एक दिन महिला को पता चला कि युवक HIV संक्रमित है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। होश उड़ा देने वाला माला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
HIV Positive Man Have Sex : कई सालों से पति से अलग रह रही थी महिला
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक थाना क्षेत्र में ही रहने वाली एक पीड़िता ने थाने पर आकर शिकायत की है। महिला अपने पति से कई सालों से अलग रह रही थी। पिता के साथ उसका बच्चा भी रह रहा था। तभी इसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई।
घर समेत कई जगहों में ले जाकर बनाया संबंध
HIV Positive Man Have Sex : महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी देकर घर में ही कई बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं, घर के बाहर कई अन्य जगहों पर भी दुष्कर्म किया।
तबीयत खराब होने पर पहुंची अस्पताल तो हुआ HIV संक्रमण का खुलासा
कुछ समय के बाद पीड़िता की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद वह अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि उसे HIV संक्रमण है तो उसके होश उड़ गए और पैरों तले जमीन खिसक गई।
आरोपी के खिलाफ कराई FIR
HIV Positive Man Have Sex : हिला ने तुरंत पूरे मामले की थाने में शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के अनुसार दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिक रूप से प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी पकड़ लिया है।
अपनी बीमारी जानता था आरोपी, महिला से 18 लाख लेकर खुद पर किए खर्च
बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्वयं की पत्नी को तलाक देने की बात कहते हुए पीड़िता से दुष्कर्म किया था और वह स्वयं की बीमारी को पहले से जानता था। लेकिन उसके बावजूद उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुद पर उसके 18 लाख रुपए खर्च कर चुका है। अब पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है।