Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के सिंहासन का कार्य तेजी से चल रहा है. सिंहासन में कितने किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है, यह जानने के लिए भक्त उत्साहित है. सिंहासन का राजस्थान में निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 3 तो चौड़ाई 4 फीट रहेगी.
अयोध्या. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की घड़ी नजदीक आती जा रही है. भक्त जल्द से जल्द मंदिर के निर्माण कार्य के पूरा होने की प्रतिक्षा कर रहे है. वहीं अब मंदिर को लेकर एक खास बात सामने आई है. मंदिर के अंदर रामलला संगमरमर के स्वर्ण जड़ित 8 फीट ऊंचे ‘सिंहासन’ पर विराजमान होंगे. सिंहासन को राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह सिंहासन आगामी 15 दिसंबर तक अयोध्या पहुंच जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहासन का कार्य अपना अंतिम रूप ले रहा है. 8 फीट ऊंचे इस विशेष और भव्य सिंहासन की लंबाई 3 फीट और चौड़ाई 4 फीट होगी.
हालांकि रामलला के सिंहासन में कितने किलो सोने का इस्तेमाल हुआ है इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. भव्य सिंहासन को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा, जहां रामलला की 5 साल पुरानी मूर्ति विराजमान होगी. राम मंदिर का भूतल 15 दिसंबर तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रथम तल का काम भी लगभग 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी तक यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि रामलला के सिंहासन में कितनी मात्रा में सोना, चांदी या अन्य कीमती धातु का इस्तेमाल किया गया है.
दान में दिए सोने-चांदी का करेंगे इस्तेमाल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार भगवान राम के भक्तों ने बड़ी मात्रा में सोने और चांदी की वस्तुएं दान की हैं. ट्रस्ट को दान में दी गई सोने-चांदी की वस्तुएं, सिक्के, ईंटें एवं अन्य सामाग्री को पिघलाकर सुरक्षित रखा जाएगा. इसे लेकर चर्चा जारी है और लगातार कार्य किया जा रहा है.
फर्श पर बिछ रही संगमरमर
जानकारी के अनुसार गृह मंडप के फर्श पर संगमरमर बिछाने का काम चल रहा है. वहीं राम मंदिर के बाहर की दीवार के प्रवेश द्वार का काम भी अब अंतिम रूप ले रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह काम नवंबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा 15 दिसंबर तक पहली मंजिल की छत बन जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. राम मंदिर का 70 प्रतिशत काम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.