कैसे बढ़ेगा Dogecoin का भाव? कंपनी के को फाउंडर Billy Markus ने निवेशकों के लिए कही ये बड़ी बात

1 min read

नई दिल्लीः price of Dogecoin  Dogecoin की कीमत में उछाल आने का इंतजार कर रहे होल्डर्स या निवेशक अकसर इस टॉपिक पर सोशल मीडिया पर बहस करते रहते हैं. कुछ लोग सीधा DOGE के को-फाउंडर बिली मार्कस से ही सवाल कर बैठते हैं कि डॉजकॉइन की कीमत किस तरह बढ़ेगी. ऐसा ही सवालों और सुझावों से भरे एक ट्वीट थ्रेड में बिली मार्कस ने भी भाग लिया. थ्रेड में कॉइन को बर्न कर DOGE की कीमत को बढ़ाने के ऊपर चर्चा की गई है. बता दें, हाल ही में Shiba Inu प्रोजेक्ट ने भी एक बर्न पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके जरिए हर दिन लाखों से करोड़ों टोकन को बर्न किया जा रहा है. डेवलपर्स को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा टोकन बर्न करने से लंबे समय में SHIB टोकन की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है.

Read More: ऐसी आजादी और कहां? रोज मिलेगा 75 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इस कंपनी ने दिया खास ऑफर

price of Dogecoin

price of Dogecoin  @RepeatAfterVee ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट समाने आया है, जिसमें हैंडल का कहना है कि Dogecoin टोकन को बर्न कर उसकी कीमत को मून तक पहुंचाया जा सकता है. ट्वीट में लिखा है, “मैं डीएम में एक आदमी से इकॉनमी के बारे में बात कर रहा था कि तभी मुझे कोई सुझाव आया. मेरे पास एक प्रस्ताव है. यह अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता आर. थेलर के शोध पर आधारित है. आइए डॉजकॉइन जलाएं और मून पर जाएं!”

Read More: इन राशि के जातकों पर हनुमान जी की रहेंगी विशेष कृपा, जाने अन्य का हाल

price of Dogecoin  Vee के इस ट्वीट पर Billy Markus (ट्विटर पर Shibetoshi Nakamoto) को टैग करते लिखा, “मुझे लगता है कि इस बारे में अतीत में कई बार बात की गई है, @BillyM2k से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने क्या तय किया है?” इसके जवाब में मार्कस सभी को अपने सारे कॉइन्स को बर्न करने का सुझाव देते हैं. इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि ‘ठीक है, उसके बाद क्या होगा?’ जिसके जवाब में मार्कस लिखते हैं ‘moon’

Today Bitcoin Price

Read More: यहां के मुख्यमंत्री को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

price of Dogecoin  बेशक, उन्होंने इसे मजाक में कहा, क्योंकि Dogecoin के सह-संस्थापक को उनके तंज भरी टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. ऐसा लगता है कि बिली मार्कस ने एक बार फिर DOGE सेना को स्पष्ट कर दिया है कि डॉजकॉइन SHIB के उदाहरण का पालन नहीं करेगा, और प्रोजेक्ट टीम द्वारा किसी भी बर्निंग मैकेनिज्म पर विचार नहीं किया जाएगा. Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, खबर लिखते समय तक Dogecoin की भारत में कीमत 5.60 रुपये थी.

Read More: इस महीने इतने दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

cryptocurrencies Gives More Benefit

price of Dogecoin Bitcoin ने बीते कुछ हफ्तों में काफी मजबूत प्रदर्शन के बाद पूरे वीकेंड में 23,000 डॉलर यानी कि लगभग 18.4 लाख रुपये पर बरकरार रहा. Bitcoin की कीमत में बीते 24 घंटों में 1.77 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, जिसकी कीमत अब ग्लोबल एक्सचेंजों में 23,500 डॉलर यानी कि लगभग 18.7 लाख रुपये के करीब है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बीटीसी की कीमत 24,317 डॉलर यानी कि लगभग 19.34 लाख रुपये है जो कि बीते 24 घंटों में 0.41 प्रतिशत कम है.

price of Dogecoin CoinMarketCap, Coinbase, और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 23,341 डॉलर यानी कि लगभग 18.57 लाख रुपये है, जबकि CoinGecko डाटा से साफ होता है कि BTC की कीमत वैसी ही है जेसी बीते सोमवार थी.

price of Dogecoin

price of Dogecoin वीकेंड में Ether भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. खबर लिखते हुए कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत 1,784 डॉलर यानी कि लगभग 1.42 लाख रुपये है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर इस क्रिप्टो की कीमत 1,712 डॉलर यानी कि लगभग 1.36 लाख रुपये है, यह क्रिप्टोक्यूरेंसी बीते 24 घंटे की तुलना में 2.11 प्रतिशत बढ़ी है.

price of Dogecoin CoinGecko के डाटा के मुताबिक, वीकेंड में Ether के सकारात्मक प्रदर्शन से क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बीते सोमवार की कीमत के मुकाबले में करीब 2.5 प्रतिशत बढ़ी है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के मुताबिक अधिकतर प्रमुख altcoins बीते 24 घंटों में बढ़त के साथ वीकेंड में बने रहे, क्योंकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पूंजीकरण में रविवार और सोमवार की शुरुआत में 2.73 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई.

https://twitter.com/RepeatAfterVee/status/1556304416629833734

price of Dogecoin Uniswap, Solana, Polkadot, Avalanche और BNB में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि TRON और Litecoin आदि ने बीते 24 घंटों में कीमत में मामूली गिरावट देखी. Memecoins Shiba Inu और Dogecoin ने भी कुछ गिरावट के साथ शुरुआत की. बीते 24 घंटों में 1.07 प्रतिशत की बढ़त के बाद Dogecoin की कीमत वर्तमान में 0.07 डॉलर यानी कि लगभग 5.84 रुपये है. वहीं Shiba Inu की कीमत 0.000012 डॉलर यानी कि लगभग 0.00095 रुपये है, जो बीते दिन के मुकाबले में 1.28 प्रतिशत ज्यादा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours