HRD मिनिस्ट्री हुआ शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति ने नोटिफिकेशन जारी किया

1 min read

नई दिल्ली
ह्यूमन रिसोर्स डिवेलपमेंट मिनिस्ट्री जिसे HRD मिनिस्ट्री भी कहते हैं, उसका नाम बहुत जल्द बदलने जा रहा है। राष्ट्रपति ने सोमवार को केंद्र सरकार के उस फैसले को अधिसूचित कर दिया है, जिसमें उसने HRD मिनिस्ट्री का नाम बदल कर रखा है।

1985 में बदला गया था नाम
हाल ही में न्यू नैशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) को मंजूरी मिली है, जिसमें यह सुझाव दिया गया है। राष्ट्रपति कोविंद द्वारा नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी कर देने के बाद यह काम पूरा हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि पहले देश में एजुकेशन मिनिस्ट्री ही नाम था। 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इसका नाम बदल कर HRD मिनिस्ट्री किया था।


नरसिम्हा राव देश के पहले HRD मिनिस्टर बने थे

नैशनल एजुकेशन पॉलिसी को 1986 में इंट्रोड्यूस किया गया था और छह साल बाद 1992 में इसमें अमेंडमेंट लाया गया था। राजीव गांधी कैबिनेट में पीवी नरसिम्हा राव देश के पहले HRD मिनिस्टर नियुक्त किए गए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours