Jyoti Maurya: साधारण घर की बेटी, शादी के बाद पति ने पहचानी प्रतिभा, फोर्थ क्लास की नौकरी कर बीवी को बनाया अफसर

1 min read

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य अपने पति सफाईकर्मी आलोक मौर्य को छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं। मामले से जुड़ी अब तक की कहानी जो बाहर आई है वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। ज्योति मौर्य का मायका वाराणसी में है। वह बेहद साधारण परिवार से हैं, ज्योति के पिता वाराणसी में ही एक छोटी से दुकान चलाते हैं। ज्योति बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं। हालांकि इसके बाद भी घरवालों ने 2010 में ज्योति की शादी ग्रेजुएशन करने के दौरान ही प्रयागराज के धूमनगंज में तैनात आलोक मौर्य से कर दी गई थी।

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद जब ज्योति अपनी ससुराल पहुंची तो पति आलोक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने ही उनकी आगे की पढ़ाई पूरी करवाई। इस बीच आलोक को फोर्थ श्रेणी की नौकरी मिल गई। आलोक ने खुद बतौर सफाईकर्मी की नौकरी कर ज्योति को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पढ़ाई के साथ-साथ कामयाब बनाने के लिए आलोक ने प्रयागराज में ही ज्योति की यूपीपीसीएस की तैयार करवाई। पढ़ने-लिखने में तेज होने की वजह से ज्योति मौर्य ने वर्ष 2015 की पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी। इस सफलता का श्रेय तब उन्होंने अपने ससुर को दिया था। आजमगढ़ निवासी ज्योति पीसीएस बनने के बाद जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं। उनकी शादी 13 वर्ष पहले आलोक मौर्या से हुई थी, उनकी दो बेटियां भी हैं।

आलोक ने ज्योति और मनीष पर लगाए हैं हत्या की साजिश रचने के आरोप

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation ज्योति मौर्य व उनके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी मनीष दुबे पर प्रयागराज के धूमनगंज निवासी पति आलोक मौर्य ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पति ने इसकी शिकायत होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई है। डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। वहीं, धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि ज्योति ने पति समेत अन्य पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation 2015 में ज्योति पीसीएस में चयनित

Husband Alok got Jyoti Maurya graduationविभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है। उसका एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी था।  उस पर लखनऊ की एक युवती से विवाह करने का भी आरोप है। मूल रुप से आजमगढ़ निवासी पीड़ित पति प्रतापगढ़ में सफाईकर्मी है। आलोक की शादी 2010 में वाराणसी की ज्योति से हुई थी। 2015 में ज्योति पीसीएस में चयनित हो गई। कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली में तैनात है। 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। आरोप है कि 2020 में वह होमगार्ड कमांडेंट मनीष के संपर्क में आई और पति से दूर होती चली गई।
आपको बता दें कि बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है।

 मनीष का पहले भी कई महिलाओं से रहा था अफेयर

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation अधिकारियों के मुताबिक कमांडेंट मनीष कुमार का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं। पीसीएस ज्योति मौर्य के पति प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्या का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।

 व्हाट्सएप चैट में साजिश रचने की बातचीत का दावा

Husband Alok got Jyoti Maurya graduation सूत्रों के मुताबिक आलोक मौर्य ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का जिक्र भी किया है, जिसमें दोनों उनकी हत्या की साजिश रचने का जिक्र है। उन्होंने दोनों के बीच तीन साल से अफेयर होने का दावा भी किया है। जब उन्होंने इसकी सूचना प्रयागराज पुलिस को देने का प्रयास किया तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। वहीं ज्योति मौर्य की शिकायत पर उनके खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours