पति-पत्नी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा-दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाकर विदा करना, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी

1 min read

इंदौर,मध्यप्रदेशः- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पति-पत्नी अपनी जिंदगी से इतना निराश हो गए कि उन्होंने एक साथ खुदकुशी कर ली। दोनों ने सुसाइड नोट में अपने पेरेंट्स से माफी मांगी। लिखा- हम दोनों को दूल्हा-दुल्हन की तरह विदा करना।

दरअसल नव दम्पत्ति के आत्महत्या का यह मामला इन्दौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप का है, जहां रहने वाले सूर्य प्रकाश गुप्ता और अंजलि गुप्ता ने मंगलवार देर रात ज़हर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लसुड़िया पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में इन्दौर के एम वाय अस्पताल भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान पहले तो पति ने दम तोड़ा फिर सुबह होते होते इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई।

पति बैंक में करता है जॉब, पत्नी भी करती थी नौकरी
सूर्य प्रकाश और अंजली ने इसी साल अप्रैल के महीने में शादी की थी। मोनू कोटेक महिंद्रा बैंक में खाते खुलवाने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी प्राइबेट जॉब करती थी। बताया जा रहा है कि दोनों अपनी जिंदगी में चल रहीं परेशानियों से दुखी थे। पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, इसमें लिखा है- जिंदगी में बहुत उलझन है, इसलिए अब जीना नहीं चाहते।

‘दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार कर किया जाए अंतिम संस्कार’
अंजलि ने सुसाइड में लिखा- मैं अंजलि पिता सूयप्रकाश गुप्ता, अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो चुकी हूं कि अब जीने का मन नहीं करता। दोनों में कठिनाइयों का सामने करने की हिम्मत नहीं बची है। मैं पूरे होशो हवास में यह पत्र लिख रही हूं और आत्महत्या करने जा रही हूं। मम्मी-पापा और लाली मुझे माफ करना। मोनू ने लिखा- उसे दुल्हन की तरह तैयार किया जाए और फिर उसका अंतिम संस्कार किया जाए। मेरी शादी में जितना भी सोना, चांदी और जेवर मिला था, वो बहन साक्षी को दे दिया जाए। फ़िलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours