पति-पत्नि मिलकर करते थे गांजे की तस्करी, उड़ीसा से लाते थे बड़ी खेप, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

1 min read

कवर्धा. husband and wife held with marijuana छत्तीसगढ़ के कवर्धा कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है. मामले में पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपत्ति से 57 किलो 4 सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति पत्नी उड़ीसा के रहने वाले हैं.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

उड़ीसा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

husband and wife held with marijuana जिनका नाम बाबूराम खारा पिता हरिहर खारा एवं ललिता खारा है. दोनों निवासी ग्राम नायकागुढ़ा थाना मलकानगिरी, उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपी जो बस से गांजा लेकर कवर्धा तक पहुंचे थे. वे आगे भी यात्री बस से सफर कर गांजा जबलपुर मध्यप्रदेश ले जाने के फिराक में थे. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. कवर्धा कोतवाली पुलिस  ने बस स्टैण्ड परिसर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दंपत्ति पुलिस को चकमा देने के लिए यात्री बस से गांजे का परिवहन करने का प्रयास कर रहे थे.

Read More : सुकमा में माओवादी संगठन को झटका, एक महिला सहित 3 नक्सलियों का सरेंडर, कई घटनाओं में रहे हैं शामिल

मुखबिरों की सूचना के बाद की गई कार्रवाई

husband and wife held with marijuana मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड कवर्धा के यात्री प्रतिक्षालय में एक महिला एवं एक पुरुष अपने साथ 02 सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने बस स्टैण्ड पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियां मिली हैं. जिनके अंदर खाकी रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटे 09 छोटे पैकेट और 01 बड़ा पैकेट गांजा मिला है.

Read More : शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दबाव, मना करने पर लड़के ने महिला को चाकू से गोदा

husband and wife held with marijuana

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा मलकानगिरी, उड़ीसा से लाए हैं. दोनों इस गांजे को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बेचने जा रहे थे. पुलिस ने दोनों महिला-पुरुष का कृत्य अपराध धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours