सुहागरात पर युवती के चरित्र पर लगाया आरोप, घर से बाहर निकाला; पति पर दूसरी महिला संग संबंध की कहानी आई सामने

1 min read

बांदा : Husband Rise Question On wife charector सात फेरे लेने के बाद विदाई के समय कार की मांग को लेकर विवाद और मिन्नतों के बाद विदा कराने के बाद सुहागरात के समय पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाने लगा।गुजरात में नौकरी करने वाले पति के साथ गई तो ससुरालीजन नौकरानी की तरह व्यवहार करने लगे। वहां जाकर पता चला कि पति के दूसरी महिला से संबंध हैं और एक बच्चा भी है। शिकायत पर स्वजन पहुंचे तो अपमानित कर विवाहिता को शादी के एक माह बाद ही निकाल दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा गया।

Husband Rise Question On wife charector अतर्रा के एक गांव निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 26 जून 2023 को हरदोई के हरियावां थाना के पोथव गांव निवासी सौरभ द्विवेदी से हुई थी। विदाई के समय ननद सोनू और मोनू के कहने पर पति सौरभ, जेठ अमित, ससुर राजेश द्विवेदी कार की मांग करने लगे।

Husband Rise Question On wife charector आरजू-मिन्नत के बाद विदाई को राजी हुए। ससुराल पहुंचने पर कम दहेज का ताना दिया जाने लगा और प्रथम मिलन की रात पति ने चरित्र पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। वह विवाह के पहले के संबंधों को पूछ अपमानित करने लगे।

सुहागरात पर युवती के चरित्र पर लगाया आरोप, घर से बाहर निकाला; पति पर दूसरी महिला संग संबंध की कहानी आई सामने

Husband Rise Question On wife charector दोबारा ससुराल जाने पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का दौर शुरू कर दिया गया। पांच दिन बाद गुजरात में काम करने वाले पति व सास उसे साथ लेकर गए। वहां सास अपने साथ सुलाती थीं और नौकरानी की तरह काम कराया जाता था। पता चला कि पति के दूसरी महिला से संबंध हैं और एक बच्चा भी है।

Husband Rise Question On wife charector

Husband Rise Question On wife charector दहेज के लिए धोखे में रख शादी की गई। उसे जान से मारने की कोशिश की गई, किसी तरह मायके में बताया तो मां और पिता पहुंचे। उनको अपमानित करने के साथ मेरे जेवरात छीन लिए और 28 जुलाई को भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पति सौरभ समेत ससुरालीजन पर प्राथमिकी लिखी गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours