I For India: जाकिर हुसैन के तबले से लेकर श्रेया घोषाल की दमदार परफॉर्मेंस, यहां देखें पूरा कॉन्‍सर्ट

1 min read

हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने की खातिर बॉलिवुड सिलेब्‍स ने सबसे बड़ा फंडरेजर कॉन्‍सर्ट ‘I For India’ ऑर्गनाइज किया। इस वर्चुअल कॉन्‍सर्ट में तमाम बड़ी हस्तियों ने हिस्‍सा लिया। फिल्‍ममेकर्स जोया अख्‍तर और करण जौहर के इस कॉन्‍सर्ट का उद्देश्‍य उन लोगों के लिए पैसे इकट्ठा करना था जो कोरोना से प्रभावित हैं।

इस कॉन्‍सर्ट में अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, शबाना आजमी, रणवीर सिंह जैसे ऐक्‍टर्स ने पार्ट लिया तो शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, बादशाह, जाकिर हुसैन जैसे सिंगर्स और म्‍यूजिशियंस भी शामिल हुए। इस कॉन्‍सर्ट की फेसबुक ने लाइव स्‍ट्रीमिंग की।

अक्षय कुमार ने पढ़ी कविता
इवेंट की शुरुआत में सबसे पहले अक्षय कुमार ने कविता पढ़ी जिसका शीर्षक था- ‘तुमसे हो नहीं पाएगा’… इसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है। अक्षय के बाद आमिर और उनकी फिल्‍ममेकर पत्‍नी किरण राव ने ‘आ चल के तुझे’ और ‘जीना इसी का नाम है’ जैसे गाने गाए।

अनिल कपूर ने की अपील
आमिर के बाद अनिल कपूर ने लोगों से घर में रहकर सुपरहीरो बनने के लिए कहा। फिर शबाना आजमी ने बताया कि कैसे दुनियाभर से कला से जुड़े लोग एकसाथ आकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में लोगों को प्रोत्‍साहित कर रहे हैं।

इन सिंगर्स ने शाम को बना दिया मैजिकल
इसके बाद श्रेया घोषाल, पपॉन, सुनिधि चौहान, बी प्राक, हर्षदीप कौर, लीजा मिश्रा और बादशाह जैसे सिंगर्स ने अपने पॉप्‍युलर ट्रैक्‍स गए। वहीं, कंपोजर जोड़ी अजय-अतुल और रैपर डिवाइन ने भी अपनी परफॉर्मेंस से शाम को मैजिकल बना दिया। उस्‍ताद जाकिर हुसैन के सेगमेंट को व्‍यूअर्स देखते ही रह गए। देखें पूरा वीडियो:

आयुष्‍मान ने गाया पॉप्‍युलर ट्रैकऐक्‍टर और सिंगर आयुष्‍मान खुराना ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। उन्‍होंने गिटार अपना पसंदीदा गाना ‘पानी दा’ गाया जो कि उन्‍हीं की फिल्‍म विकी डोनर का पॉप्‍युलर ट्रैक है। उन्‍होंने कोविड-19 से रिलेटेड एक कविता भी पढ़ी। सरोद वादक अमजद अली खान और उनके बेटे अमान अली और अयान अली ने ‘एकला चलो रे’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ की ट्यून्‍स बजाईं।

ए आर रहमान ने जीता दिल, फिर शाहरुख भी छा गए म्‍यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने अपनी आने वाली फिल्‍म ’99 सॉन्‍ग्‍स’ के एक गाने को प्‍ले किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सबसे आखिर में शाहरुख खान आए और उन्‍होंने गाना गाया- ‘सब सही हो जाएगा’… उनकी परफॉर्मेंस को अबराम की मौजूदगी ने और भी स्‍पेशल बना दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours