पटना: IAS Harjot Kaur video बिहार में महिला आईएएस हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) से जब एक छात्रा ने सैनिटरी पैड को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अजीबो-गरीब जवाब दिया. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग उनके इस जवाब का विरोध भी कर रहे हैं.
IAS Harjot Kaur video
दरअसल महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल के द्वारा पटना में एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया था. जिसमें आईएएस कौर से छात्रा ने स्कूल में फ्री में सैनिटरी पैड (Sanitary Pads) उपलब्ध कराने को लेकर सवाल किया.
बिहार: "सैनिटरी पैड दिया, तो मांगने लगेंगे निरोध"…
छात्रा के सवाल पर नीतीश के महिला IAS का विवादित बयान pic.twitter.com/NZOppJECUN
— News24 (@news24tvchannel) September 28, 2022
IAS Harjot Kaur video छात्रा के सवाल पर आईएएस हरजोत ने बेतुका जवाब देते हुए कहा की सरकार से लोग बहुत कुछ मांगना शुरू कर देंगे. कल जीन्स की मांग उठने लगेगी फिर सुन्दर जूते मांगने लगेंगे. मांगों का कोई अंत नहीं है. ऐसे अगर मांग जारी रहेगी तो लोग फ्री निरोध (Condoms) भी मांगने लगेंगे.