एक औरत 1960 में पैदा हुई और 1960 में मर गई जब वह मरी तब उसकी उम्र 70 साल थी कैसे?

1 min read

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.

IAS Interview Questions & Answers: आज के समय में देश कर हर दूसरा युवा आईएएस या आईपीएस अफसर बनना चाहता है. लेकिन इस परीक्षा में पास होना इतना आसान नहीं है. यूपी की परीक्षा में हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं. जिनमें से चंद ही सफलता पाते हैं. कुछ अभ्यर्थी प्रीलिम्स एग्जाम में बाहर हो जाते हैं तो कुछ मेंस परीक्षा में. अगर उम्मीदवार इन दोनों में सफलता हासिल भी कर ले तो वह इंटरव्यू में फंस जाते हैं. यूपीएससी इंटरव्यू में कई बार उम्मीदवारों से इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे-अच्छों का सिर चकरा जाए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब…

 

1. सवाल- कौन सी चीज को खाने से पहले तोड़ा जाता है?

जवाब- अंडा.

2. सवाल- साढ़ू भाई कौन होते हैं और इन्हे अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?

जवाब- पत्नी की बहन के पति को साढ़ू भाई कहा जाता है, इन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहते हैं.

3. सवाल- वह कौन सा जीव है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?

जवाब- चींटी.

4. सवाल- ऐसा देश जिसे सांपों का देश कहा जाता है?

जवाब- ब्राज़ील एक ऐसा देश है जहां बड़ी संख्या में सांप पाए जाते हैं.

5. सवाल- शरीर में ऐसा कौन-सा हिस्सा होता है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?

जवाब- कॉर्निया.

6. सवाल- ऐसा जीव जो जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?

जवाब- तितली एक ऐसा जीव है जो अपने पैरों से स्वाद लेने का कार्य करती है.

7. सवाल- वो कौन सा जानवर है जो कभी उबासी नहीं लेता?

जवाब- जिराफ.

8. सवाल- साउथ ब्रिटेन के नाम से जाने जाना वाला देश कौन सा है?

जवाब- न्यूजीलैंड

9. सवाल- सोने की वह वस्तु जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती है?

जवाब- चारपाई.

10. सवाल- ऐसा ग्रह जिसके सबसे अधिक चांद हैं?

जवाब- जुपिटर.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours