ICC दे कोविड-19 सब्स्टीट्यूट नियम को मंजूरी: ईसीबी

लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकरियों को उम्मीद है कि जब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट सीरीज के लिए उसके देश का दौरा करेंगी तो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी (सब्स्टीट्यूट) को मैदान में उतरने की मंजूरी देगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी खेल की स्थितियों में बदलाव को लेकर आईसीसी से बातचीत कर रहा है।

ईसीबी के निदेशक स्टीव एलवॉर्थी ने कहा, ‘कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ी के बदलाव के बारे में आईसीसी अभी विचार कर रहा है। उस पर अब भी सहमति की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि जुलाई में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले यह अच्छी तरह से लागू होगा।’

देखें,

यह बदलाव टेस्ट क्रिकेट में लागू होगा, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनैशनल फॉर्मेट में नहीं। फिलहाल टेस्ट के दौरान खिलाड़ी को अचेत होने की स्थिति में बदला जा सकता है।

चोट या दूसरी किसी बीमारी की स्थिति में दूसरा खिलाड़ी फील्डिंग कर सकता है लेकिन बल्लेबाजी या गेदबाजी नहीं। ईसीबी ने घरेलू सत्र को एक अगस्त तक स्थगित कर दिया है लेकिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में कराने की योजना बना रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours