ICC ने क्रिकेट के नियमों में किए बड़े बदलाव, अब नए बल्लेबाज को ही लेनी होगी स्ट्राइक, गेंदबाज नहीं कर सकेगा ये काम

1 min read

ICC Changed Playing Conditions: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट नियमों में बदलाव किया है. कोरोना के कारण दो साल पहले क्रिकेट में बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित किया था. अब इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे.

Chhattisgarh TodayChhattisgarh Today

नए बल्लेबाज को लेनी होगी स्ट्राइक

ICC Changed Playing Conditions जब कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर ही खेलने आएगा. आउट होने वाले बल्लेबाज का क्रीज बदलने या नहीं बदलने से इस पर कोई असर नहीं होगा.

नए बल्लेबाज के स्ट्राइक लेने की टाइम फिक्स

ICC Changed Playing Conditions किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद जब नया बैटर स्ट्राइक पर आता है, तो उसे टेस्ट और वनडे में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा. वहीं टी20 इंटरनेशनल में यह समय 90 सेकंड का निर्धारित किया गया है. पहले नए बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होता था.

Read More : Hero ने चुपके से लॉन्च कर दी ये नई सस्ती धांसू बाइक, देखकर कहेंगे- ‘इतनी ब्यूटीफुल कर गई चुल’

ICC Changed Playing Conditions लार के इस्तेमाल पर बैन

कोरोना महामारी के कारण बॉल पर लार के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर बैन कर दिया था. अब इसे स्थाई तौर पर प्रतिंबंधित कर दिया गया है.

Read More : ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू ने तोड़ी संस्कारी बहू की इमेज, बिकिनी में शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

फील्डिंग टीम की तरफ से गलत व्यवहार

ICC Changed Playing Conditions अगर बॉलर गेंदबाजी के दौरान (रनअप) कुछ अनुचित व्यवहार या जानबूझकर कुछ गलत मूवमेंट करता है, तो अंपायर इस पर एक्शन ले सकता है. पेनल्टी लगाते हुए बैटिंग टीम के खाते में 5 रन भी जोड़ सकता है. अंपायर इसे डेड बॉल करार दे देंगे.

Read More : घर में अकेला पाकर Zomato के डिलीवरी बॉय ने लड़की को किया जबरन Kiss, ऑर्डर देने के बाद मांगा था पानी

बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर आया नॉन-स्ट्राइकर होगा रनआउट

ICC Changed Playing Conditions यदि कोई नॉन-स्ट्राइकर गेंदबाज के बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलता है, तब गेंदबाज यदि उस बैटर को रनआउट करता है, तो इसे पहले ‘अनफेयर प्ले’ माना जाता था, लेकिन अब इसे रनआउट ही कहा जाएगा

ICC Changed Playing Conditions

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours