ICC Women T20 Women World Cup: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पहुंचे रेकॉर्ड दर्शक

0 min read

मेलबर्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने मेलबर्न में रेकॉर्ड दर्शक जुटे।

रविवार को हुए इस मैच को देखने के लिए 86174 दर्शक मौजूद थे। यह इतिहास में महिला क्रिकेट को देखने जुटे सबसे बड़ा नंबर था। इसके साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के किसी भी खेल आयोजन के लिए जुटी दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या थी।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया और भारत को 85 रन से मात दी। इसके साथ ही उसने पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014 और 2018 में खिताब जीता था।

185 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर मेगन स्कट पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गईं। भारत को हरमनप्रीत कौर के रूप में पारी के छठे ओवर में बड़ा झटका लगा। उस समय टीम का स्कोर 30/4 था।

वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मिलकर पारी को संवारने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 28 रन जोड़े। लेकिन 12वें ओवर में वेदा के आउट होते ही यह उम्मीद भी खत्म हो गई।

तानिया भाटिया बैटिंग करने नहीं उतरीं उनके कनकशन के स्थान पर ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए उतरीं। ऑस्ट्रेलिया ने कसी हुई गेंदबाजी की और भारत को 85 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

इससे पहले, बेथ मूनी और एलिसा पैरी ने 78 और 75 रन की पारियां खेलकर अपनी टीम को 184/4 के स्कोर तक पहुंचाया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours