WTC final 2023: ‘हमारे बल्लेबाजों ने हमें…’ शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

1 min read

AUS vs IND ICC World Test Championship Final 2023: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। भारत की इस हार के लिए टीम के बल्लेबाज जिम्मेदार माने जा सकते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने एक के बाद एक खराब शॉट खेलकर आसानी से अपने विकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थमा दिया।

रहाणे-कोहली ने तोड़ी उम्मीद

ICC World Test Championship Final 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के आखिरी दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मैदान पर जमे हुए थे। लक्ष्य बड़ा था, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों से टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद थी। बल्लेबाजों के लिए यह पिच मददगार थी, एक बार सेट होने के बाद यहां बल्लेबाज बड़ा स्कोर आसानी से लगा सकता था। लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज ऐसा करने में फ्लॉप रहे।

हार के बाद बोले रोहित?

ICC World Test Championship Final 2023भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद मायूस नजर आए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप पर सवाल खड़े किए। रोहित ने कहा कि हम बल्ले के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हमने सिचुएशन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कि या। रोहित शर्मा के मुताबिक टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

स्मिथ-हेड की तारीफ

ICC World Test Championship Final 2023 पहली पारी में भात के खिलाफ शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को लेकर भी रोहित शर्मा ने बयान दिया। रोहित ने कहा कि हमारे गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की साझेदारी को रोकने में नाकाम रहे। बता दें कि स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए हुए 285 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को मैच से काफी दूर कर दिया था।

 ICC World Test Championship Final 2023फैंस को कहा शुक्रिया

ICC World Test Championship Final 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखने के लिए बड़ी तादाद में भारतीय फैंस पहुंचे हुए थे। रोहित शर्मा ने मैच के बाद सभी फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें इतना सपोर्ट मिला, इसके लिए फैंस का शुक्रिया। बता दें कि ये मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारतीय दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours