Holi Hair Care Tips: होली के हानिकारक रंगों से बालों को बचाना चाहते हैं, तो अपनाइए ये टिप्स और रहिए Cool

1 min read

Holi Hair Care Tips: होली वाले दिन हम जोश के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं, कई बार शरीर पर रंग इतना हो जाता है कि आप को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। बाद में जब नहाते हैं तो आपने ध्यान दिया हो कि आपके बाल बेरुखे और खराब हो जाते हैं। फिर कई दिन मेहनत करने के बाद बाल पहले जैसा हो पाते हैं, इसमें कई बार अच्छा खासा खर्चा भी कर दिया जाता है। ऐसे में हम आपको तीन ऐसे तेल बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल जमकर होली खेलने पर भी आपके बालों के डैमेज को रोक लेगा।

सरसों का तेल

गांव में हर चीज का रामबाण सरसों का तेल होली के रंगों में बालों के खराब होने से बचाने का सबसे आसान तरीका है। होली खेलने से एक घंटे पहले ही अपने बालों में सरसों का तेल लगा लेना चाहिए। इसके बाद कोई भी रंग आपके बालों का नुकसान नहीं कर पाएंगे। आसान तरह से सिर्फ शैंपू करने के बाद रंग भी उतर जाएगा।

नारियल का तेल

बालों के लिए अक्सर नारियल के तेल का इस्तेमाल बताया जाता है। दरअसल नारियल तेल में फैटी एसिड, विटामिन पाया गया है जो बालों की ग्रोथ तो अच्छी करते ही हैं, चमकदार भी बनाते हैं। होली पर रंगों से बालों को बचाना है तो रंग खेलने से पहले ही नारियल तेल की अच्छे से मालिश कर लें। इस ऑयल से किसी भी तरह का रंग बालों पर नहीं चिपक पाएगा और बालों को नुकसान बेहद कम होगा।

बादाम ऑयल

रंगों को खेलने से पहले अपने बालों में आप बादाम ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड और विटामिन ई बालों को मॉइस्चराइज करते हैं। साथ ही ये तेल बालों को रूखा होने से बचाता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours