IFS राकेश चतुर्वेदी होंगे छत्तीसगढ़ के PCCF चीफ

रायपुर: प्रदेश की कमान संभालने के बाद से भूपेश सरकार में लगातार प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। बीते दिनों विभिन्न विभागों में शासन ने बम्पर तबादले किए हैं। इसी कड़ी में सरकार ने कल एक और बड़ी सर्जरी की है। सरकार ने अब आईएफएस राकेश चतुर्वेदी को वन विभाग का प्रमुख बनाया गया है। बता दें इससे पहले मुदित कुमार इस पद पर काबिज थे। राकेश राज्य के तेरहवें पीसीसीएफ होंगे।

इससे पहले नवंबर 2000 से लेकर अब तक 11 पीसीसीएफ अरण्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राज्य बनने के बाद आरसी शर्मा पहले पीसीसीएफ बनाए गए थे। उनके बाद एसपी जेना, आरएन मिश्रा, आरके शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, एके सिंह, रामप्रकाश, बीएल शरण, एए बोवाज, आरके टम्टा, आरके सिंह और मुदित कुमार पीसीसीएफ रह चुके हैं।

यही नहीं, यह पहला मौका होगा, जब राज्य सरकार ने किसी माटी पुत्र को वन विभाग का प्रमुख बनाया है।

आईएफएस राकेश रायपुर में पले-बढ़े हैं। रायपुर इंजीनियरिंग कालेज जो अब एनआईटी हो गया है, वहां से उन्होंने सिविल में इंजीनियरिंग की। इसके बाद वे आईएफएस में सलेक्ट हो गए। राकेश की अधिकांश पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में रही है। वे लंबे समय तक कल्चर, टूरिज्म, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जैसे विभाग संभाल चुके हैं। राकेश की पहचान एक क्रियेटिव वर्क करने वाले अफसर के रूप में रही है। यही वजह है कि वे जिस विभाग में रहे, उन्होंने अपनी जगह बना ली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours