अब आयकर विभाग ने यहां दी दबिश, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना किया बरामद

1 min read

मुंबई,महाराष्ट्रः- महाराष्ट्र में आयकर विभाग ( Income Tax Department raid) ने बड़ी कार्रवाई की है. जालना (Jalna) में आयकर विभाग की टीम ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहां छापेमारी की है. टीम को छापेमारी में बड़ी मात्रा बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. अब तक करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक अब 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो सोना बरामद हुआ है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

कैश को गिनने में लगे 13 घंटे

छापेमारी में मिले कैश को गिनने में विभाग को 13 घंटे का समय लगा. जानकारी के मुताबिक 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्यवाही हुई है. आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया. राज्य भर के करीब 260 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यवाही में शामिल थे.

Income Tax Department raid 260 से ज्यादा अधिकारियों ने की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक छापेमारी में नासिक ब्रांच के 260 से अधिक अधिकारी शामिल रहे. यह छापेमारी पिछले सप्ताह भर से जारी थी. विभाग पांच टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. जालना में एक कपड़ा और स्टील कारोबारी के घर से मिले कैश को देर रात तक गिना गया. छापेमारी में अब तक करीब 58 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. इसके अलावा सोना, हीरे और बेनामी संपत्ति की भी जानकारी मिली है.

120 गाड़ियों का किया गया इस्तेमाल

Income Tax Department raid : इस पूरी छापेमारी के दौरान 120 से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग हुआ. आयकर विभाग के सारे अधिकारी 5 टीमों में बंटे थे. मिले हुए कैश को जालना के स्थानिक स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया.  कैश गिनने का काम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और रात 1 बजे तक चला. आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के चार स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियामियता है, जिसके बाद विभाग एक्शन में आया. विभाग ने घर और कारखाने में छापेमारी की.

पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी देश में छापेमारी का दौर जारी

यह छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अंकिता मुखर्जी के दो घरों पर छापेमारी के बाद की गई है, जिसमें ईडी ने 50 करोड़ रुपये बरामद किए थे. दोनों को पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल में छापेमारी के बाद देशभर में छापेमारी का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ईडी ने पत्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के घर छापेमारी की थी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours