IND Vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में विराट-हार्दिक छुड़ाएंगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बुखार, जानें कैसी है ग्राउंड की पिच..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- IND Vs AUS 1st ODI भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अब बारी वनडे की है। टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब वनडे सीरीज में है. बता दें कि  पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND Vs AUS 1st ODI  मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास वानखेड़े में खेलने का अनुभव है और आईपीएल खेलने की वजह से डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर्स भी यहां की परिस्थितियों से परिचित है. वानखेड़े में पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत साल 2020 में आमने-सामने थे. उस मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी. जानें इस मैच के लिए कैसी है वानखेड़े की पिच.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

 Wankhede Pitch Report

IND Vs AUS 1st ODIमुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जाता है. साथ ही यहां शाम के वक्त ओस फैक्टर भी रहता है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद होती है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला वनडे हाई स्‍कोरिंग हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है. यहां टॉस भी अहम साबित होगा क्‍योंकि शाम के समय में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है. दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्यूक फैक्टर की वजह से बॉल पर ग्रिप नहीं मिलेगी.

IND Vs AUS 1st ODI हार्दिक-सूर्या होमग्राउंड पर मचाएंगे कोहराम?

IND Vs AUS 1st ODI सूर्यकुमार यादव मुंबई के ही हैं और वानखेड़े में खेलना उनके लिए घर में खेलने की तरह है. कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई के ही हैं लेकिन वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और उनके लिए भी यह होमग्राउंड जैसा है. शार्दुल ठाकुर भी मुंबई की ही टीम से खेलते हैं. अब देखना है कि टीम इंडिया 2020 में मिली शर्मनाक हार का बदला ले पाती है या नहीं.

भारतीय टीम: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शामी, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्योयनिस, जोस इंगलिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, एडम जम्पा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी.

IND Vs AUS 1st ODI

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours