IND vs AUS 3rd T20I : कोहली-सूर्या के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने T20 सीरीज पर किया कब्जा

1 min read

IND vs AUS 3rd T20I: भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णयाक टी20 मुकाबले में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में 187 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

खराब रही भारतीय टीम की शुरुआत

IND vs AUS 3rd T20I:बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। डेनियल सैम्स ने पहले ओवर में ओपनर केएल राहुल (4 गेंदों में 1) को आउट कर दिया। राहुल ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। रोहित को चौथे ओवर में पैट कमिंस ने सैम्स के हाथों लपकवाया।

कोहली और सूर्या कुमार के बीच जबरदस्त साझेदारी

IND vs AUS 3rd T20I:भारतीय टीम के मास्टर चेज विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर यहां से पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने महज 29 गेंदों में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

IND vs AUS 3rd T20 Live Score: India vs Australia T20i Match at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium

IND vs AUS 3rd T20I: हार्दिक पांड्या ने लगाया विजयी चौका

IND vs AUS 3rd T20I:कोहली ने हार्दिक पांड्या के संग चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। लग रहा था कि दोनों टीम को जिताकर लौटेंगे लेकिन कोहली को अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर सैम्स ने पवेलियन भेजा दिया। कोहली ने फिंच को कैच थमाने से पहले 48 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 63 रन बनाए। कोहली के जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने एक रन बनाया और हार्दिक पांड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। हार्दिक 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 186 रन

IND vs AUS 3rd T20I: इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। भारत के खिलाफ कैमरून ग्रीन का बल्ला जमकर चला। कैमरून ग्रीन ने पहली ही गेंद से भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया, यही वजह है कि वह महज 19 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। टिम डेविड ने भी 27 गेंद में 54 रन बनाने का काम किया। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours