IND vs Aus Match in Raipur: 1 दिसंबर को रायपुर में होगा T20 मैच, Team India लेगी फाइनल में हार का बदला

1 min read

रायपुर: IND vs Aus Match in Raipur World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों को निराश होना पड़ा है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है।

Read More: Girl Become Nude on Wins Australia: ऑस्ट्रेलिया जीती तो युवती ने मैदान में उतार दिए कपड़े और नाचने लगी न्यूड होकर, वायरल हुआ वीडियो

IND vs Aus Match in Raipur मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन ​कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।

Read More: Chhath Puja 2023 : लोकपर्व छठ पूजा पर सड्डू तालाब में जुटे श्रद्धालु, व्रती महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, देखें तस्वीरें..

IND vs Aus Match in Raipur कितने की होगी टिकट

IND vs Aus Match in Raipur बता दें कि रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। सीएससीएस का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है। इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। स्टेडियम में सीटों की गिनती एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जल्द ही टिकट के रेट तय कर दिए जाएंगे।

Read More: Free Internet Plan : ये बड़ी कंपनी दे रही फ्री इंटरनेट, इस बेस्ट प्लान के साथ मिलेगी कई सुविधाएं.. 

जियो नेटवर्क पर देख सकेंगे लाइव

IND vs Aus Match in Raipur दर्शकों को इस बार नेटवर्क की दिक्कत से नहीं जूझना होगा। स्टेडियम में जियो नेटवर्क उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। पीडब्लूडी के माध्यम से जियो नेटवर्क के लिए स्टेडियम में वायर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Read More: kajol changing clothes video viral: ‘पहले उतारा पैंट…फिर टॉप, बिना ब्रा के ही पहन लिया टॉप’ एक्ट्रेस काजोल का कपड़े बदलते वीडियो वायरल

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं कई बड़े मैच

IND vs Aus Match in Raipur रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी- 20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए हैं। रोड सेफ्टी सीरीज के कई मैच की भी रायपुर मेजबानी कर चुका है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours