IND vs AUS, ODI World Cup: टीम इंडिया के खिलाफ 10 गेंदों में खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का खेल, 175 बॉल पर तो रन ही नहीं बने

1 min read

IND vs AUS, ODI World Cup:  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से उम्मीद थी कि वो वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन कम के कम उसके बल्लेबाज तो ये काम नहीं कर पाए. पैट कमिंस ने बल्लेबाजों पर भरोसा करते हुए टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम के दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज ढेर हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनरों के सामने महज 199 रनों पर ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और लगातार विकेट ले उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

IND vs AUS, ODI World Cup:  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अगर किसी का बल्ला चला तो स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का. ये दोनों बेशक अर्धशतक नहीं जमा पाए लेकिन जब तक थे भारतीय गेंदबाजों की परेशानी बने हुए थे. स्मिथ ने 71 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए. वॉर्नर ने 52 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 41 रन बनाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 175 डॉट बॉल्स खेलीं.

IND vs AUS, ODI World Cup:  कैसे गिरे 10 विकेट

पहला विकेट- जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल मार्श को पहली स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया. कोहली ने बाईं तरफ डाइव मार शानदार कैच लपका.मार्श खाता तक नहीं खोल पाए.

दूसरा विकेट- 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कुलदीप यादव को उनकी ही गेंद पर कैच दे दिया.

तीसरा विकेट- 28वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर दिया. जडेजा की गेंद ड्रिफ्ट करती हुई टप्पा खाने के बाद बाहर निकली, इसे स्मिथ समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.

चौथा विकेट- 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्विप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई.

पांचवां विकेट- 30वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने एलेक्स कैरी को आउट किया. कैरी ने आगे की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया.

छठा विकेट- 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने कुलदीप यादव की गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए और बोल्ड हो गए.

सातवां विकेट-37वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने अश्विन की गेंद पर कट किया और गेंद को सीधा पॉइंट पर खड़े हार्दिक पंड्या के हाथों में खेल बैठे.

आठवां विकेट- 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस ने बुमराह की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे.

नौवां विकेट- 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडम जैम्पा ने पंड्या पर मिडऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन गेंद गई सीधा वहां खड़े विराट कोहली के हाथों में दे दिया जिन्होंने आसान सा कैच लपका.

दसवां विकेट- 50वें ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद सिराज ने छोटी फेंकी जिसे मिचेल स्टार्क ने पुल किया और गेंद को सीधा कोहली के हाथों में खेल बैठे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours