IND vs BAN T20 World Cup: रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- IND vs BAN T20 World Cup  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 35वां मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में खेला गया. भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया हैं. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला. वह 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

IND vs BAN T20 World Cup बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच चुकी है और उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान हो गई है. अब भारत जिम्बाब्वे को पटक करके आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने पर भारत के आठ अंक हो जाएंगे, जहां तक पहुंचना पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए असंभव होगा. यदि भारत अपेक्षाकृत कमजोर जिम्बाब्वे से हारता है तो फिर बांग्लादेश या पाकिस्तान के साथ नेट-रन रेट का मामला बन सकता है.

पाकिस्तान का सफर लगभग समाप्त

IND vs BAN T20 World Cup बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत का मतलब यह है कि पाकिस्तानी टीम का सफर अब काफी मुश्किल हो चुका है. पाकिस्तान यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हार जाता है तो बाबर ब्रिगेड प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत भी लेता है तो उसके छह अंक रहेंगे.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

IND vs BAN T20 World Cup ऐसे पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि जिम्बाब्वे बांग्लादेश को, जबकि नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को पराजित करे. ऐसी स्थिति में वह साउथ अफ्रीका को अंकों के आधार पर IND vs BAN T20 World Cup पीछे छोड़ सकता है या भारत के साथ उसका नेट-रनरेट का मामला बन सकता है. कुल मिलाकर कहें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के चलते पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है.

बांग्लादेश भी लगभग हुआ आउट

IND vs BAN T20 World Cup बांग्लादेश की स्थिति भी अब पाकिस्तान की तरह ही है. उसे भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब पहले पाकिस्तान को हराना होगा. साथ ही भारत के जिम्बाब्वे एवं साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ हार की दुआ करनी होगी. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण आसान हो सकता है. साउथ अफ्रीका के लिए समीकरण साफ है, यदि वह पाकिस्तान या नीदरलैंड से मैच जीत लेती है तो उसका सेमीफाइनल स्पॉट पक्का हो जाएगा.

ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला

IND vs BAN T20 World Cup मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके की मदद से 16 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं शाकिब अल हसन को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

IND vs BAN T20 World Cup

जवाब में बांग्लादेश की टीम पुनर्निधारित 16 ओवरों में छह विकेट पर 145 रन बनाए. लिटन कुमार दास ने अपनी तूफानी पारी के दम पर एक वक्त भारतीय टीम के होश उड़ा दिए थे, लेकिन बारिश के चलते बांग्लादेशी पारी का मोमेंटम गड़बड़ा गया और वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. लिटन दास ने 27 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. वही नुरुल हसन ने नाबाद 25 और नजमुल हुसैन शंतो ने 21 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए.

Image

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours