IND Vs BAN World Cup 2023: भारत ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराया, कोहली ने लगाया जीत का छक्का, जड़ दिया शतक

1 min read

IND vs BAN World Cup 2023: भारत ने आईसीसी विश्व कप के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है। पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। विराट कोहली ने मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। कोहली ने 97 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली है।

IND vs BAN World Cup 2023:  बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बाद फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा. रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला. भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा. गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे. गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

IND vs BAN World Cup 2023:

IND vs BAN World Cup 2023:  वहीं, बांग्लादेश को इस मैच में लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े थे. लेकिन इसके बाद एक के बाद एक करके बांग्लादेश ने चार विकेट खो दिए. बांग्लादेश का स्कोर 137 रन था और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे. हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम ने वापसी की कोशिश की.  बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के लिए  रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours