IND vs IRE 1st T20: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार जीता भारत, आयरलैंड को 7 विकेट से दी मात, दीपक हुड्डा ने खेली शानदार पारी

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्कः- IND vs IRE 1st T20: भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 12-12 ओवर के इस मैच में भारत को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 30 रन पर लगातार दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (24 रन) और आज ओपनिंग उतरे दीपक हुड्डा (47 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने गेंद पर 4 गेंदों पर नाबाद 5 रन बनाकर टीम को हुड्डा के साथ जीत तक पहुंचाया।

जानिए क्या रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। मैच को बारिश के कारण 12-12 ओवर का किया गया था। 4 ओवर के पॉवरप्ले में आयरलैंड ने 22 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और आवेश खान ने भारत को एक-एक सफलता दिला दी थी। लेकिन इसके बाद हैरी टेक्टर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए टकर (18) के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप की। टकर को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेजा लेकिन इसके बाद आयरलैंड का कोई विकेट ही नहीं गिरा।

IND vs IRE 1st T20:  निर्धारित 12 ओवर में आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। हैरी टेक्टर 33 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 26 और आवेश खान ने 2 ओवर में 22 रन देकर एक-एक विकेट लिया। दोनों काफी महंगे भी साबित हुए। भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर इकॉनिमिकल रहे और 3 ओवर में 16 रन देकर उन्होंने एक विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने भी 3 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट झटका। डेब्यूटेंट उमरान मलिक 1 ओवर में 14 रन देकर महंगे रहे।

दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने दिलाई जीत

भारत के लिए इस मैच में ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने पारी की शुरुआत की। ईशान ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए और 30 रन के कुल योग पर यंग का शिकार बने। बैक टू बैक भारत को दो झटके लगे और सूर्यकुमार यादव को भी यंग ने पहली गेंद पर लेग बिफोर विकेट कर दिया। 30 रन पर दो विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने भारत की पारी को संभाला और आसान जीत तक ले गए। दूसरा मुकाबला डबलिन के इसी मैदान पर 28 जून मंगलवार को खेला जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours