Ind Vs Nz 3rd T20: आज क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, ये नए खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल..

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और टी30 मुकाबला आज खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत ने 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है। रोहित ब्रिगेड अब तीसरे टी20 में ‘क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए यह मैच अपने नाम करने की कोशिश में होगी।

भारत आज के मैच का उपयोग अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के अवसर के रूप में कर सकता है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आवेश खान, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आज के मैच में कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा कता है। 

वहीं दो पारियों में 84 रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर, अवेश के लिए जगह बना सकते हैं। शुक्रवार को रांची में एक प्रभावशाली शुरुआत के बाद, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इसे बाहर बैठने के विचार के खिलाफ होंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

समय: मैच शाम सात बजे शुरू होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours