IND vs PAK Asia Cup 2022: सांसें रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पांड्या और भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन..

1 min read

IND vs PAK Asia Cup 2022:  एशिया कप टी20 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 147 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में ही 148 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हार्दिक पंड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी हासिल किए थे. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला हांगकांग के साथ होगा.

IND vs PAK Asia Cup 2022 बेहद खराब रही थी टीम इंडिया की शुरुआत

IND vs PAK Asia Cup 2022:  पाकिस्तान से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए. उन्हें डेब्यू मैन नसीम शाह ने बोल्ड किया. इसके बाद पावर प्ले में पाकिस्तानी गेंदबाजी लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे.

पुरानी लय में लौट आए कोहली

IND vs PAK Asia Cup 2022: शून्य पर विराट कोहली को जीवनदान मिला और फिर उन्होंने इसका फायदा उठाया. इस दौरान कोहली अपनी पुरानी लय में दिखे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, रोहित लगातार संघर्ष करते और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. कोहली 35 रन बनाकर नवाज की गेंद पर कैच आउट हुए.

IND vs PAK Asia Cup 2022

जडेजा पांड्या ने संभाला मोर्चा 

IND vs PAK Asia Cup 2022 रोहित और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी. ऐसे में चार नंबर पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. पहले जड्डू ने सूर्यकुमार यादव (18 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जब सूर्य आउट हो गए तो जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साथ भारत को मुश्किल से निकाला. रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.

IND vs PAK Asia Cup 2022:

IND vs PAK Asia Cup 2022 IND vs PAK Asia Cup 2022 वहीं पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैन नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. नसीम ने राहुल और सूर्यकुमार को बोल्ड किया. इसके अलावा स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट झटके.

 

भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई शानदार शुरुआत

IND vs PAK Asia Cup 2022 इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार शुरुआत दिलाई और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मैच के तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया. इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में फखर जमान को आवेश खान ने पवेलियन की राह दिखाकर रोहित के फैसले को सही साबित कर दिया. इसके बाद अफ्तिकार अहमद और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली और टीम को 50 के स्कोर के पार पहुंचाया. 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने इफ्तिकार को चलता कर दिया.

IND vs PAK Asia Cup 2022 100 रन तक पहुंचते पहुंचते पाकिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours