Asia Cup 2023 IND vs PAK: हो जाइए तैयार… आज होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, जानिए ऐसे आंकड़ें जो आपको कर देंगे हैरान

1 min read

Ind vs Pak Match in Asia Cup: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ हुई थी। वहीं आज ( 2 सितम्बर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला दोपहर 3 बजे से कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा जोकि श्रीलंका में स्थित है। इस मुकाबले से पहले आपको दोनों टीमें के ऐसे आंकड़े बताने वाले हैं, जो आपको हैरान कर सकते हैं…

Ind vs Pak Match in Asia Cup:भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे. एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था. बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.

रोहित शर्मा और बाबर आजम (@Getty Images)

Ind vs Pak Match in Asia Cup:देखा जाए तो 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था.

Ind vs Pak Match in Asia Cup:

Ind vs Pak Match in Asia Cup: अगर टी20 फॉर्मट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप में सामना हुआ है. साल 2016 में एक और 2022 में दो मौकों पर दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत तो सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी. इन आंकड़ों को देखते हुए ये साफ हो गया कि शनिवार को भारत- पाकिस्तान के मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है.

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारतीय की सम्भावित प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 – इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उप-कप्तान), नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

एशिया कप 2023 के लिए दोनों देशों की टीमें

इंडियन टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तानी टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours