IND Vs PAK Asia Cup 2022: आखिर क्यों किया Jay Shah ने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार, भड़क उठे फैंस, जानिए वजह

1 min read

IND Vs PAK :  एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जिस अंदाज में जीत दर्ज की, उसने देखने वालों का दिल भी जीत लिया. जीत के उस पल के बाद से हर तरफ जश्न का माहौल है. मगर इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. ये वीडियो जुड़ा है बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेक्रेटरी जय शाह से. जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या है और क्यों गुस्सा जाहिर कर रहे हैं भारतीय फैंस-

ऐसा क्या है Jay Shah के वायरल वीडियो में

IND Vs PAK :  BCCI के चीफ सेक्रेटरी जय शाह इस मैच के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे. भारतीय टीम की जीत के बाद वह हर भारतीय फैन की तरह खुश भी थे और तालियां भी बजा रहे थे. इसी बीच उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा उनकी तरफ बढ़ाया, लेकिन जय शाह ने तुरंत ही तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर भड़क उठे भारतीय फैंस

IND Vs PAK :  इसके बाद जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस भड़क उठे. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जय शाह से सवाल पूछा कि आखिर इस तरह तिरंगे का अपमान क्यों किया? किसी ने यहां तक लिख दिया कि जय शाह को अपने पापा को भी ये बात समझानी चाहिए कि सच्चा भारतीय होने के लिए तिरंगा हाथ में लेने या थियेटर में राष्ट्रगान गाने की जरूरत नहीं होती है. अब जानिए क्या है इसके पीछे की असली वजह.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

IND Vs PAK :

बंगाल के टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “जय शाह की इस तरह का राष्ट्रीय ध्वज धारण करने की अनिच्छा शासक वर्ग (भाजपा) की ओर से दिखाए जा रहे पाखंड का संकेत है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर घर तिरंगा की बात करती है. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे दुबई में भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान तिरंगा लेने से इनकार करते हैं. उन्होंने कहा कि या तो अमित शाह अपने बेटे का त्याग करें या फिर गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दें.

जय शाह ने क्यों किया तिरंगा हाथ में लेने से इनकार

IND Vs PAK :  भारत की जीत पर हर भारतीय फैन के दिल में सिर्फ खुशी और सेलिब्रेशन था. ऐसे में जय शाह जो खुद भी इस जीत की खुशी में सराबोर थे उन्होंने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार क्यों किया? यह सवाल हर तरफ है तो जानते हैं इसका जवाब. जानकार बताते हैं कि जय शाह ICC क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं. नियमों के मुताबिक ICC सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते, इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया. हालांकि इस पर अभी जय शाह की तरफ से वजह बताया जाना बाकी है, क्योंकि इसके बारे में सबसे सटीक वजह वह खुद ही बता सकते हैं.

IND Vs PAK

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours