Ind vs Pak: World Cup में Pak को हराता नहीं, बल्कि बुरी तरह रौंदता है IND, खुद देख लीजिए 7 भिड़ंत के नतीजे

1 min read

Ind vs Pak World Cup Stats: भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी आज अहमदाबाद में भिड़ेंगे। इस मुकाबले का रोमांच किसी से छुपा नहीं है। जब भी दोनों देशों की टक्‍कर होती है तो भावनाओं का सैलाब उफनता है। आज अहमदाबाद में रिकॉर्ड दर्शकों के बीच इस हाई वोल्‍टेज मैच को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी।

अहमदाबाद में भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 8-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत वर्ल्ड कप में कुल सात बार हुई है और सातों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह से रौंदा है।

1992 में 43 रन से मारा मैदान

Ind vs Pak World Cup Stats:  वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत 1992 में हुई थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रन से हार का स्वाद चखाया था। सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 62 रन कूटे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 216 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 173 रन बनाकर सिमट गई थी।

1996 में 39 से चखा जीत का स्वाद

1996 में करो या मरो मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। यहां पर भी टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पर भारी पड़ी थी और भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू की 93 रन की दमदार पारी के बूते 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 287 रन लगाए थे। इसके जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही थी।

1999 में 47 रन से धोया

Ind vs Pak World Cup Stats:  1999 में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 3-0 से किया था। राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन की फिफ्टी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 227 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 180 रन बनाकर ढेर हो गई थी।

2003 में 6 विकेट से मारा मैदान

साल 2003 में भी टीम इंडिया सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी। भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने बल्ले से दमदार पारियां खेलते हुए टीम को पाकिस्तान से मिले 273 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया था।

2011 की यादगार जीत

साल 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में अपना दमखम दिखाते हुए भारतीय टीम को महज 260 के स्कोर पर रोका। हालांकि, टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों की एक नहीं चल सकी और पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रन बनाकर ढेर हो गई।

एडिलेड में मारा मैदान

Ind vs Pak World Cup Stats:  साल 2015 में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और सुरेश रैना की दमदार पारी के बूते भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 300 रन लगाए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और विश्व कप में भारत की लीड को 5-0 कर डाला।

Ind vs Pak World Cup Stats:  मैनचेस्टर में हाथ लगी बड़ी जीत

साल 2019 में इंग्लैंड की धरती पर भी विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में पीटा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की 140 और कोहली की 77 रन की बेमिसाल पारी के दम पर 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 336 रन लगाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन ही बनाए थे कि बारिश ने मैच में दस्तक दे दी। मुकाबले में काफी आगे चल रही कोहली की सेना को डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का विजेता घोषित किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours