मैच शुरू होने से पहले Team India के लिए आई बुरी खबर, युजवेंद्र चहल सहित ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

1 min read

नई दिल्ली: IND vs SL Asia Cup 2022 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए आज भारत को श्रीलंका को हराना जरूरी है। इस बीच मैच के ठीक ढाई घंटे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई। बीमार होने के कारण आवेश खान के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के आसार हैं। आवेश 5 दिन से होटल से बाहर नहीं निकले हैं।

IND vs SL Asia Cup 2022 भारत को एशिया कप में श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान से मैच खेलना है। ये दोनों मुकाबले अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो फाइनल के लिए उनका टिकट कटना पक्का है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ आज युजवेंद्र चहल भी टीम से बाहर हो सकते हैं।दैनिक भास्कर से BCCI के सूत्रों ने बताया है कि आज शाम 7:30 बजे से होने वाले मैच में युजवेंद्र चहल की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है। वहीं, आवेश खान के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में उनकी जगह कुलदीप सेन या दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है, ताकि पेस डिपार्टमेंट को मजबूत किया जा सके।

IND vs SL Asia Cup 2022 श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी नहीं होंगे आवेश

IND vs SL Asia Cup 2022 BCCI के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वायरल फीवर से जूझ रहे आवेश खान की हेल्थ में सुधार हो रहा है, लेकिन वे श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी खेलना मुश्किल है। अगर भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका से मैच जीत लेती है, तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेगा और उन्हें बाहर करके किसी अन्य गेंदबाज को टीम में रख सकता है।

IND vs SL Asia Cup 2022

IND vs SL Asia Cup 2022 दरअसल टीम फीजियो ने सलाह दी है कि आवेश अगर खेलते हैं तो उनके इंजर्ड होने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि बुखार की वजह से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है। ऐसे में अचानक मैच में उतरने से चोट का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, मैनेजमेंट का एक हिस्सा चाहता है कि आवेश खेलें। हालांकि इस पर फैसला मंगलवार को देर रात मैच के बाद होने वाली बैठक में लिया जा सकता है।

क्यों किया जाएगा आवेश को बाहर?

IND vs SL Asia Cup 2022 BCCI अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया के वर्तमान 15 खिलाड़ियों की टीम में तीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह हैं। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी अभी तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।

IND vs SL Asia Cup 2022

IND vs SL Asia Cup 2022 आवेश खान के नहीं खेलने से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज की कमी खली थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की मजबूरी है कि आवेश खान अगर फिट नहीं हो रहे हैं तो उन्हें बाहर कर नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ गए कुलदीप सेन या रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौजूद दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours