IND vs WI 1st ODI : लो स्कोरिंग मैच में खुली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की पोल, 5 विकेट से मिली जीत

1 min read

Team India Won The Match : भारत ने वेस्टइंडीज को बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 23 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Team India Won The Match भारत के लिए ईशान किशन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। 50 रन भारत ने 10वें ओवर में पूरे किए। सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर रन आउट हुए। ईशान ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। ईशान के बाद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए।

Team India Won The Match वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी है। टीम के लिए कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 2 मेडन ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवाए। भारत को पहली सफलता हार्दिक पांडया ने दिलाई। हार्दिक ने काइल मायर्स को कैच आउट करवाया। मायर्स 9 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए।

Team India Won The Match इसके बाद मुकेश कुमार ने अथनाजे को आउट करवाकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। एलिक 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैंडन किंग 23 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने हेटमायर को पवेलियन भेजा। अपने अगले ओवर में जडेजा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पॉवेल को दूसरी गेंद पर और शेफर्ड को चौथी गेंद पर आउट किया। अगले ओवर में कुलदीप यादव ने ड्रेक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट झटका, कारियाह 3 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।

Image

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours