IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम, टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

1 min read

IND VS WI: भारतीय क्रिकेट ( Indian Cricket Team ) टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जहां भारतीय टीम  12 जुलाई से एक दिवसीय मैच खेलेगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, पांच टी ट्वेंटी और तीन ODI मैच खेलेगी. वहीं भारत के कप्तान अपने मौजूदा खराब फॅार्म के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर ब्रेक ले सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन  27 जून को किया जाएगा.  जानकारी के लिए आपको बता दें कि 27 जून से ही बैंगलोर में दलीप ट्रॉफी शुरू होगी.

Rohit Sharma Can Get Rest

Rohit Sharma Can Get Rest रोहित शर्मा लगातार खराब फॅार्म से जबूझ रहे हैं. हाल ही में खत्म हुआ WTC के फाइनल में भी इनका फॅार्म काफी खराब रहा. और रोहित शर्मा दो पारियों में महज 15 और 43 रन बनाए थे. भारत लगातार दो बार से फाइनल में पहुंच कर हार रहा. पिछले बार न्यूजीलैंड से फाइनल में हारा था. और इस बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना किया.

रोहित शर्मा का हाल का फॉर्म

Rohit Sharma Can Get Rest रोहित शर्मा ने IPL के 16 वीं सीजन में यानी 2023 में सिर्फ 20.75 की औसत से 16 मैचों में केवल 332 रन ही बना पाया है. IPL 2023 में शर्मा थोड़े थके हुए नजर आए और चयनकर्ता चाहते हैं कि वह आराम करे. रोहित वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले दो टेस्ट और आठ मैचों की व्हाइट-बॉल श्रृंखला में नहीं खेल सकते हैं. लेकिन चयनकर्ता कोई भी फैसलै लेन से बैत करेंगे. उसके बाद अंतिम फैसला होगा.

अजिंक्य रहाणे को मिल सकता है बड़ी जिम्मेदारी

Rohit Sharma Can Get Rest अजिंक्य रहाणे ने महिनों बाद  WTC के फइनल में वापसी कर के शानदार बल्लेबाजी की और सबको चौंका दिया. फाइनल में रहाणे ने दो पारियों में 89 और 46 रन बनाए थे. अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला लेते हैं तो रहाणे वेस्टइंडीज दौरे का स्टैंड-इन कप्तान बनाया जा सकता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours