IND vs ZIM: भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 5 विकेट शेष रहते 26वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा।
That's that from the 2nd ODI.#TeamIndia win by 5 wickets and take an unassailable 2-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/RDdvga1BXI #ZIMvIND pic.twitter.com/AeG4OsDPQO
— BCCI (@BCCI) August 20, 2022
Read More: 12 IAS officers transferred : सीबीआई की छापेमारी के बीच 12 IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें लिस्ट
भारत ने किया निराशाजनक आगाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान केएल राहुल (1) को दूसरे ओवर में विक्टर एनयोची ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद, शिखर धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। धवन को सातवें ओवर में तनाका चिवंगा ने इनोसेंट काइया के हाथों लपकवाया। उन्होंने 21 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 33 रन बनाए। धवन के जाने के बाद बैटिंग के लिए ईशान किशन (6) का बल्ला नहीं चला। उन्हें 12वें ओवर में ल्यूक जोंगवे ने बोल्ड किया।
मिडिल ऑर्डर ने जिताया मैच
IND vs ZIM: इसके बाद क्रीज पर उतरे दीपर हुड्डा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया उन्हें स्टार्ट भी मिला पर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हुड्डा ने 36 गेंदों पर 25 रन बनाए। हुड्डा और संजू सैमसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी हुई। सैमसन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने फील्डिंग के दौरान तीन कैच भी लपके जिसके लिए उन्हें प्लेयक ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
Read More: ड्यूटी के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हुए दो पुलिस अधिकारी, सेक्स करने के लिए इमरजेंसी कॉल को किया नजरअंदाज
ऐसा रहा जिंबाब्वे की पारी का हाल
इससे पहले, टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक-एक शिकार किए। मेजबान टीम के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।