अब तो उसकी जगह…”, नंबर-3 पर शतक जड़कर Shreyas Iyer का सनसनीखेज बयान, विराट कोहली की जगह पर कही बड़ी बात

1 min read

India Vs Australia ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर महफ़िल लूट ली। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरें। शुभमन गिल के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने धुंआधार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने अपने एकदिवसीय करियरका तीसरा शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर को अपने इस प्रफ़ॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब सौंपा गया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस अवार्ड को हासिल करने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का क्या कहना है?

Shreyas Iyer ने अपनी पोजीशन को लेकर दिया बयान 

India Vs Australia मैच ख़त्म हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब देने के लिए बुलाया गया, जिसको हासिल कर उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं । धाकड़ बल्लेबाज़ ने बताया,

Shreyas iyer

“मैं फ़िटनेस के नज़रिए से अभी काफ़ी ठीक हूं। मैंने पिछले कुछ महीनों में काफ़ी मेहनत किया है। इसमें मेरे साथियों और फैमिली ने काफ़ी मदद की है। अभी मैं अच्छा फील कर रहा हूं। इससे पहले मैं सिर्फ़ टीवी पर मैच देख रहा था और अब मैं यहां खेल रहा हूं। हालांकि मैंने ख़ुद पर भरोसा किया, यह सबसे ज़्यादा ज़रूरी था। आज मेरा प्लान सिर्फ़ V में खेलने का था।”

India Vs Australia विराट कोहली की जगह नहीं लेना चाहते Shreyas Iyer 

India Vs Australia श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब पूछा गया कि क्या वह विराट कोहली की जगह पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं तो उन्होंने बताया,

“मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था। आज बस प्रयास था कि मैं पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताऊं। मैं कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकता हूं। तीसरा नंबर कोहली का स्थान है, जो एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनसे वह पॉज़िशन नहीं ले सकता लेकिन मुझे जहां बोला जाएगा, मैं बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हूं।”

 Shreyas Iyer

India Vs Australia ग़ौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए सौ रन पूरे किए। इसके अलावा उनकी शुभमन गिल के साथ दो सौ रन की साझेदारी भी हुई। श्रेयस। अय्यर की शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया 399 रन तक का स्कोर बना दिया। श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ऐसा प्रदर्शन दिखाया। बता दें कि श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 105 रन की विस्फोटक पारी खेली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours