IND-AUS तीसरा वनडे आज: Team India के पास पहली बार Australia पर क्लीन स्वीप का मौका; शुभमन, शमी और हार्दिक नहीं खेलेंगे

1 min read

India Vs Australia भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।

India Vs Australia इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले शुरुआती दो मैचों में टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था, जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों का भी नाम शामिल था। तीसरे मैच में शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर नहीं खेलेंगे।

India vs Australia 2nd ODI Highlights: Australia crash to 99-run loss  despite lower-order fightback | Hindustan Times

India Vs Australia भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। भारतीय टीम कंगारुओं को इस फॉर्मेट में क्लीन स्वीप नहीं कर सकी है। 2011 में एक सीरीज 1-0 से जीती थी, लेकिन उस सीरीज के शेष दो मैच बारिश में धुल गए थे।

हेड टु हेड

India Vs Australia वनडे फॉर्मेट में हेड-टु-हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है। दोनों के बीच कुल 14 सीरीज खेली गईं, 8 में ऑस्ट्रेलिया और 6 में भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल मार्च में भारत में ही खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था।

गिल इस साल भारत के टॉप स्कोरर

India Vs Australia साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। हालांकि वो इस मैच में नहीं खेलेंगे। सेकेंड टॉप स्कोरर रोहित शर्मा हैं। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेटटेकर रहे हैं।

मैक्सवेल और स्टार्क की हो सकती है वापसी

India Vs Australia ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क तीसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं। स्टार्क घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे। वहीं मैक्सवेल भी चोटिल थे। इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए हैं। गेंदबाजी में एडम जम्पा ने शानदार प्रदर्शन किया है।

India vs Australia Live Streaming: When and where to watch the 2nd ODI  live? | Cricket News - The Indian Express

पिच रिपोर्ट

India Vs Australia सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इस पिच पर गेंदबाजों को मुश्किल होती है।

India Vs Australia वेदर रिपोर्ट

राजकोट में गुरुवार का मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बारिश की 25 फीसदी आशंका है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours