IND vs BAN: करो या मरो के मैच में उतरेगी रोहित सेना, हारी तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड

1 min read

India vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया आज ढाका में होने वाले दूसरे वनडे के साथ सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी. अगर भारतीय टीम आज मैच हारती है तो बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना सकती है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

India vs Bangladesh 2nd ODI भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से हार गई थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी.

India vs Bangladesh 2nd ODI भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल.

बुधवार को कैसा रहेगा मीरपुर का मौसम?

India vs Bangladesh 2nd ODI ढाका के मीरपुर में बुधवार को एक बार फिर धूप खिली रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी फैंस को एक पूरा मैच देखने को मिलेगा. मैदान पर खिलाड़ियों को उमस का सामना भी करना पड़ेगा जिसका सबसे ज्यादा असर गेंदबाजों और फील्डर्स पर पड़ सकता है. अधिकतम तापमान की 28 डिग्री सेंटीग्रेट तक जा सकता है. वहीं अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. शाम को थोड़ी धुंध भी रह सकती है.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

India vs Bangladesh 2nd ODI ये एक डे-नाइट मैच होगा, जो भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा जबकि मैच का टॉस 11 बजे होगा. इस मैच को भारत में आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे.

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शंटो, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, यासिर अली, तस्कीन अहमद, नसूम अहमद, नुरुल हसन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, रजत पाटीदार, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल

IND vs BAN: करो या मरो के मैच में उतरेगी रोहित सेना, हारी तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours