23 जुलाई को एशिया कप 2023 के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, श्रीलंका में होगी खिताबी जंग, जानिए कहां देख सकते हैं LIVE

1 min read

India Vs Pakistan आगामी रविवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी धमाल का होने वाला है। क्योंकि 23 जुलाई को भारत ए टीम (IND vs PAK)  एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। 10 साल के बाद दोनों टीमें इमर्जिंग एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होगी। ऐसे में इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कहां और कैसे देख सकते हैं?

IND vs PAK: इस दिन होगा भारत का पाकिस्तान से सामना

asia cup 2023: IND vs PAK

India Vs Pakistan दरअसल, 21 जुलाई को एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। सबसे पहले पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से हुआ, जिसमें मोहम्मद हारिस की अगुवाई वाली टीम ने 60 रन की जबरदस्त जीत दर्ज की।इसके बाद दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हुई।

India Vs Pakistan

India Vs Pakistan यश ढुल, निशांत सिंधु और मानव सुथरा के विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने यह मैच 51 रनों से जीत अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तान और भारत ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। 10 साल बाद दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी।

रविवार को होगा IND vs PAK महामुकाबला

India Vs Pakistan एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 23 जुलाई को खेलना जाएगा। कोलंबो का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का गवाह बनेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले हो जाएगा।

asia cup 2023

किस चैनल पर होगी ब्रॉडकास्टिंग?

India Vs Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड भाषा में देख सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours