WI vs IND: टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई पक्की, पहले टेस्ट से पहले इन तीन पेसर्स पर मची है किचकिच

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क : India Vs West Indies 1st Test Predicted xi 12 जुलाई से पहले टेस्ट मैच के साथ भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत हो जाएगी। रोसीयू के विंडसर पार्क में अभी तक पांच टेस्ट तथा चार वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमों की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर है। मगर असल चैलेंज तो भारत के सामने खड़ा है। टीम इंडिया ने अपनी अंतिम-11 लगभग चुनी ली है, लेकिन एक पोजिशन पर उसके सामने तीन-तीन दावेदार हैं। रोहित शर्मा यह डिसाइड नहीं कर पा रहे कि किस खिलाड़ी पर दांव लगाया जाए। किस पर भरोसा जताया जाए।

मुकेश, उनादकट या सैनी

India Vs West Indies 1st Test Predicted xi भारत के लिए तीसरे तेज गेंदबाज का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि तीनों तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नवदीप सैनी ने अपनी लय हासिल कर ली है तथा वह अपनी गति में कटौती किए बिना लंबे स्पेल कर सकते हैं। धीमी पिच पर ड्यूक गेंद से वह उपयोगी साबित हो सकते हैं।
India Vs West Indies 1st Test Predicted xi रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उनादकट ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था। उनकी बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है। बंगाल के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश का दावा भी कमजोर नहीं है। उन्होंने पिछले तीन सत्रों में अपने खेल में काफी सुधार किया है और वह नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।

India Vs West Indies 1st Test Predicted xi दो स्पिनर्स का खेलना तय

India Vs West Indies 1st Test Predicted xi भारत का दोनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतरना तय है जबकि शार्दुल ठाकुर अपने बल्लेबाजी कौशल और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के कारण मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे। भारत के पास स्पिन विभाग में अक्षर पटेल भी हैं जो जडेजा की तरह ऑलराउंडर हैं। भारत हालांकि तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
Jaydev Unadkat Ruled Out From IPL 2023

ऐसा है ग्राउंड का रिकॉर्ड

India Vs West Indies 1st Test Predicted xi आखिरी टेस्ट मैच 2017 में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने तीन दिन के अंदर 101 रन से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज ने यहां केवल एक टेस्ट मैच जीता है और वह भी जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ। ऐसे में क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई वाली टीम अतीत के प्रदर्शन से प्रेरणा नहीं ले सकती। इस मैदान पर जो आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था उसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर, हसन अली और मोहम्मद अब्बास ने 11 विकेट लिए थे जबकि लेग स्पिनर यासिर शाह ने दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट हासिल किए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours